Kaushambi news: जल संरक्षण की मुहिम दो युवाओं का साहस करेंगे साइकिल यात्रा
कौशाम्बीPublished: May 20, 2023 11:47:40 am
Kaushambi news:जल संरक्षण की मुहिम को लेकर कौशाम्बी से लखनऊ के लिए साइकिल से निकले दो युवा।


अभिषेक नारायण और सूरज त्रिपाठी
कौशाम्बी जिले के मंझनपुर इलाके से साइकिल से दो युवक अभिषेक नारायण और सूरज त्रिपाठी जल संरक्षण का संदेश लेकर लखनऊ के लिए निकले है।इस भीषण धूप और चिलचिलाती गर्मी में मंझनपुर से लखनऊ के लिए साईकिल से यह युवक रवाना हुए है।यह युवक साइकिल से लगभग 200 किलोमीटर का सफर तय कर लखनऊ पहुचेंगे।