scriptशराब तस्करी: 10 दिनों में 6 प्रकरण, 342 पेटी शराब और 9 वाहन जब्त, 16 आरोपी गिरफ्तार | 342 cases of liquor and 9 vehicles seized 16 accused arrested | Patrika News
कवर्धा

शराब तस्करी: 10 दिनों में 6 प्रकरण, 342 पेटी शराब और 9 वाहन जब्त, 16 आरोपी गिरफ्तार

कबीरधाम जिला छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में तस्करी का मुख्य रास्ता बना हुआ है। आए दिन यहां से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी हो रही है।

कवर्धाJan 23, 2020 / 04:28 pm

Bhawna Chaudhary

शराब तस्करी: 10 दिनों में 6 प्रकरण, 342 पेटी शराब और 9 वाहन जब्त, 16 आरोपी गिरफ्तार

शराब तस्करी: 10 दिनों में 6 प्रकरण, 342 पेटी शराब और 9 वाहन जब्त, 16 आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा . कबीरधाम जिला छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में तस्करी का मुख्य रास्ता बना हुआ है। आए दिन यहां से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी हो रही है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मात्र 10 दिनों के भीतर ६ प्रकरण में 342 पेटी शराब जब्त किए जा चुके हैं।

पीकअप वाहन में अण्डा कैरेट की आड में मध्यप्रदेश बालाघाट का 56 पेटी देशी प्लेन शराब परिवहन करते जब्त किया। वहीं एक आरोपी भी पकड़ा गया। पंचायत चुनावी मद्देनजर देखते हुए जिले में जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर सूचना पर वाहनों की जांच की जाती है। सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत चेकिंग पाइंट लगाया गया था। चेकिंग के दौरान रेंगाखार तरफ से एक सफेद रंग पीकअप सीजी07 सीए 2263 को रोका गया। इसमे दो व्यक्ति सवार थे। एक व्यक्ति गाड़ी को रोकते ही भाग निकला।

वहीं सोनू देवांगन(29) साकिन सिल्हाटी को पकड़ा गया। पीकअप की जांच करने पर अण्डा कैरेट के अंदर कार्टुन में शराब छुपाकर रखा गया था। पुलिस ने कुल 56 पेटी शराब प्रत्येक पेटी मे 50-50 पाव प्रत्येक में 180 मिली का देशी प्लेन मदिरा प्लास्टिक की बाटल में भरी हुई सीलबंद भरी थी। कुल 2800 पाव कुल 504 लीटर जिसकी कीमत 1 लाख 68 रुपए जब्त किया गया। पुलिस ने सोनू देवांगन और फरार आरोपी हीरा झारिया(35) साकिन सिल्हाटी के खिलाफ धारा ३४(२) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। फरार आरोपी का पता तलाश जारी।

दूसरी ओर चिल्फी पुलिस ने बुधवार को भी शराब तस्कारों को पकड़ा। दो आरोपियों से पांच पेटी अंग्रेजी शराब व वाहन जब्त किया गया। मुखबीर की सूचना पर मण्डला रोड से आ रही सफेद रंग की मारूती सुजुकी एसएक्स 4 वाहन डीएल 1 वायबी 7731 वाहन आई। जिसे रूकवाकर उसमें सवार व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। वाहन की तलाशी लेने पर ५ पेटी अवैध रूप से रखे हुए अंग्रेजी शराब मिला। इसकी अनुमानित राशि करीब 60 हजार रुपए है। वाहन सवार व्यक्तियों चरण सिंह पिता बलदेव सिंह(42) जिला पलवल हरियाणा और राजवीर सिंह पिता बृजकिशोर सिंह(48) हरियाणा के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

Home / Kawardha / शराब तस्करी: 10 दिनों में 6 प्रकरण, 342 पेटी शराब और 9 वाहन जब्त, 16 आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो