scriptकाजू, बादाम खाने के बाद दुकान से किये पांच हजार पार | After eating cashew nuts, five thousand crosses from the shop | Patrika News
कवर्धा

काजू, बादाम खाने के बाद दुकान से किये पांच हजार पार

नगर के हृदय स्थल पर स्थित किराना स्टोर्स से पांच हजार दो सौ रुपए चोरी की घटना सामने आई है

कवर्धाMar 13, 2018 / 11:50 am

Deepak Sahu

thief in shop
पंडरिया. नगर के हृदय स्थल पर स्थित किराना स्टोर्स से पांच हजार दो सौ रुपए चोरी की घटना सामने आई है।नाबालिग चोर ने टीन का छप्पर मोडक़र दुकान में घुसा और काजू, बदाम खाने के बाद नगदी रकम लेकर फरार हो गया।
दरअसल, घटना रात्री 12 बजे के बाद की है। जो सीसीटीवी कैमरा में साफ नजर आ रहा है। साहू किराना स्टोर्स के संचालक घनश्याम साहू रोज की भांति सोमवार को रात्रि 09 बजे बंद कर घर चला गया, लेकिन मंगलवार सुबह जब उसने दुकान खोला तो गल्ले से 5200 रुपए गायब थे। उन्होंने आसपास बिखरे समानों को देखकर चोरी होने का आभास हो गया।
READ MORE: तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर , दर्दनाक मौत

चोर ने दुकान में घुसकर पहले तो काजू व बादाम खाया और दुकान में रखा पानी भी पिया। साथ ही गुटखा भी खाया। इसके बाद रात्रि 1 बजे सीसीटीवी कैमरा बंद कर फरार हो गया। कैमरे में नाबालिग चोर की फोटो स्पष्ट नजर आ रही है। जिसकी उर्म लगभग 15 वर्ष के आसपास होगी। जो स्थानीय न होकर बाहर का बताया जा रहा है।
READ MORE: आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अल्टीमेटम के अंतिम दिन जलाया नोटिस, नहीं हुए काम पर वापस

घटना की सूचना पंडरिया थाने में दे दी गई है। सूचना पर पुलिस जांच के लिए किराना स्टोर्स पहुंचे। इसके बाद जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। नगर में हो रही लगातार चोरी की घटना से नगरवासी भयभीत है। ऐसे घटनाओं के बाद भी पुलिस की गश्त नहीं होती है। इसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है और पुलिस प्रशासन निरंकुश नजर आ रही है।
thief in news

नहीं मिलती सुराग
नगर में प्रत्येक दो चार माह बाद चोरी की घटनाएं हो रही है। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन चोर गिरोह का पता लगाने में नाकाम है। पंडरिया पुलिस यहां हो रही चोरियों का सुराग अब तक नहीं लगा पाया है। सुरक्षा के लिहाज से नगरवासी भगवान भरोसे जीवनयापन कर रहे हैं। शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं होती।

Home / Kawardha / काजू, बादाम खाने के बाद दुकान से किये पांच हजार पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो