scriptशराब की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया 26 पेटी शराब | Arrested for illegal smuggling of liquor in Kawardha Chhattisgarh | Patrika News
कवर्धा

शराब की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया 26 पेटी शराब

शराब की अवैध तस्करी करने वाला 11 दिन बाद भिलाई से पकड़ाया

कवर्धाMar 20, 2019 / 01:50 pm

Deepak Sahu

crime news

शराब की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया 26 पेटी शराब

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 7 मार्च की मध्य रात्रि को एक वाहन जांच के दौरान 26 पेटी शराब पकड़ा गया, लेकिन आरोपी फरार हो चुका था, जिसे पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार कर लाया।

थाना कवर्धा स्टाफ द्वारा 7 मार्च को नाकाबंदी पाइंट लगाया गया था। रात्रि करीब 02:15 बजे पोड़ी की ओर से तेज गति से आ रहे एक स्कार्पियों वाहन को रूकवाने का प्रयास किया जाने पर वाहन कुद दूरी पर रुका, लेकिन उसमें सवार व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

वाहन की जांच करने पर उसमें एक लाख रुपए से अधिक की 26 पेटी शराब मिली। शराब और वाहन को जब्त की। वहीं आरोपी की पतासाजी शुरु की। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुशवाहा द्वारा टीम बानाकर लगातार आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था। इसमें कोतवाली टीम को मुख्य आरोपी संतोष पिता धर्मजीत सिंह (29) को भिलाई के खुर्सीपार निवास स्थान में पुलिस टीम द्वारा नजर रखी गयी थी।

आरोपी को निवास स्थान के पास देख गया। आरोपी संतोष पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर लिया। कवर्धा कोतवाली थाने लाकर उस पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई किया गया।

Home / Kawardha / शराब की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया 26 पेटी शराब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो