scriptछत्तीसगढ़ चुनाव: पुलिस जवानों को फार्म भरने के बाद भी नहीं मिला डाकमत पत्र | Chhattisgarh Election: policemen still not get Postal ballot | Patrika News
कवर्धा

छत्तीसगढ़ चुनाव: पुलिस जवानों को फार्म भरने के बाद भी नहीं मिला डाकमत पत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पुलिस जवान सहित अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लग रही है।

कवर्धाNov 18, 2018 / 04:37 pm

Deepak Sahu

postal ballot

छत्तीसगढ़ चुनाव: पुलिस जवानों को फार्म भरने के बाद भी नहीं मिला डाकमत पत्र

कवर्धा. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पुलिस जवान सहित अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लग रही है। जिले में करीब 3900 अधिकारी-कर्मचारी के अलावा पुलिस जवानों की ड्यूटी लगेगी। लेकिन अब तक कई अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस जवानों को डाक मतपत्र नहीं मिला है। इससे वे चिंतित है।

मतदान कराने के लिए 3832 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें से 3110 लोगों को डाक मतपत्र जारी हो चुका है, लेकिन पुलिस जवानों को अब तक डाक मतपत्र जारी नहीं हुआ है। इसके कारण पुलिस जवान चिंतित है । पुलिस जवानों ने फार्म भरकर डाक मतपत्र की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें डाक मतपत्र नहीं मिल सका है। इधर जिम्मेदार अधिकारी समय के पहले डाक मतपत्र मिल जाने की बात कह रहे हैं।

515 पुलिस जवान ने भरा फार्म

ड्यूटी पर लगे 515 पुलिस जवानों ने डाक मतपत्र के लिए फार्म जमा किए थे। फार्म की छंटनी के बाद 446 जवानों के फार्म सहीं पाए गए, जबकि 69 जवानों के फार्म गलत हो गए। इन जवानों को मतदान करने फिर से फार्म भराया जाएगा। वहीं सभी जवानों को डाक से मतपत्र भेजने की तैयारी निर्वाचन आयोग द्वारा किया जा रहा है। डाक मतपत्र मिलने के बाद वे डाक से या कलेक्ट्रेट में रखे बॉक्स में 11 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं।

कबीरधाम उप निवार्चन अधिकारी जेके ध्रुव ने बताया कि जिले के 515 पुलिस जवानों ने मतदान करने आवेदन किया है। जिसमें से 446 जवानों का आवेदन सही पाया गया। उन्हें डाक मतपत्र भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस जवान डाक मतपत्र से मतदान करेंगे। वे मतगणना के पहले मतपत्र जमा कर सकते हैं।

Home / Kawardha / छत्तीसगढ़ चुनाव: पुलिस जवानों को फार्म भरने के बाद भी नहीं मिला डाकमत पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो