script14 टेबल पर 29 राउंड में होगी विधानसभा के मतों की गणना | Counting of votes of the assembly will held in 29 rounds on 14 table | Patrika News
कवर्धा

14 टेबल पर 29 राउंड में होगी विधानसभा के मतों की गणना

14 टेबल पर 29 राउंड में सभी 799 मतदान केंद्रों से प्राप्त कंट्रोल यूनिट में बंद मतों की गणना होगी।

कवर्धाDec 05, 2018 / 04:15 pm

Deepak Sahu

cg news

14 टेबल पर 29 राउंड में होगी विधानसभा के मतों की गणना

कवर्धा . मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है। 14 टेबल पर 29 राउंड में सभी 799 मतदान केंद्रों से प्राप्त कंट्रोल यूनिट में बंद मतों की गणना होगी।

मतदाता और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को अब मतगणना का बेसब्री से इंतजार है। राजनीतिक पार्टी अपने स्तर पर है, जबकि जिला प्रशासन भी इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी के मद्देनजर मंगलवार को राजनीतिक दल व अभ्यर्थियों को जानकारी देने के लिए कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई।

11 दिसंबर की सुबह 5 बजे से मतों की गणना के लिए तैयार होगी। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मदद्े नजर मतगणना में लगे कर्मचारियों को नहीं बताया गया उनकी ड्यूटी किस विधानसभा के लिए किस टेबल पर लगाई जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो