scriptLok Sabha Chunav से पहले छत्तीसगढ़ में फर्जी वोटर लिस्ट का बड़ा खुलासा, शिकायत पर SP ने कही ये बड़ी बात | Expose of fake voter list in Chhattisgarh before Lok Sabha elections | Patrika News
कवर्धा

Lok Sabha Chunav से पहले छत्तीसगढ़ में फर्जी वोटर लिस्ट का बड़ा खुलासा, शिकायत पर SP ने कही ये बड़ी बात

CG Lok Sabha Election 2024: शिकायत की कि कई गांव में फर्जी तरीके से लोगाें के नाम वोटर लिस्ट (Fake Voter list in Kawardha) में जोड़े गए हैं। रवि राजपूत, मनिराम साहू ने बताया कि लोहारा थानाक्षेत्र के ग्राम भिंभौरी, बचेड़ी लोहारा सहित आसपास के ग्रामीण व वनांचल क्षेत्र में फर्जी तरीके से बाहर से आए लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं

कवर्धाMar 14, 2024 / 05:45 pm

चंदू निर्मलकर

fake_voter_list.jpg
Lok Sabha Election 2024: सहसपुर लोहारा क्षेत्र के ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने फिर से शिकायत की कि कई गांव में फर्जी तरीके से लोगाें के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं। रवि राजपूत, मनिराम साहू ने बताया कि लोहारा थानाक्षेत्र के ग्राम भिंभौरी, बचेड़ी लोहारा सहित आसपास के ग्रामीण व वनांचल क्षेत्र में फर्जी तरीके से बाहर से आए लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं।
इनके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। गांव के लोगों ने उन्हें देखा भी नहीं है। जब वो लोग उस गांव में रहते नहीं हैं तो उनका नाम वोटर लिस्ट में कैसे जुड़ गया, जबकि कोई प्रमाण उनके संबंधित गांव में रहने के नहीं है। ऐसे में मामला संदिग्ध है ये कौन लोग हैं, कहां से आए हैं कौन इनको लाया है इसकी जांच होना बहुत जरूरी है।
मामले में भाजपा व ग्रामीणों ने एक आवेदन 15 दिन पहले लोहारा थाने में किया था, लेकिन किसी प्रकार की जांच ना होने से एक फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी को ज्ञापन देकर उनकी जांच पड़ताल करने की मांग की गई है। जिस पर एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने कहा कि आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा। राजस्व विभाग के साथ पुलिस विभाग भी इनका वेरिफि केशन का काम करेगी। हर पहलु की जांच की जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई नियमानुसार होगी।
तीन माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में बाहरी मतदाताओं को फर्जी तरीके से कवर्धा विधानसभा में जोड़ने का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया था। कई गांवों में बकायदा लिस्ट भी जारी किया गया था, जिसमें गांव वालों के अलावा बीएलओ के साइन वाले लेटर भी दिखाया गया था, कि ये लोग कौन हैं, गांव के लोग नहीं जानते हैं। उस समय तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन सरकार बदलने के बाद भी कुछ न होना परेशानी बढ़ाने वाली बात है।

Home / Kawardha / Lok Sabha Chunav से पहले छत्तीसगढ़ में फर्जी वोटर लिस्ट का बड़ा खुलासा, शिकायत पर SP ने कही ये बड़ी बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो