scriptCG की बेटी अंकिता ने किया लद्दाख की 6080 मीटर सबसे ऊंची बर्फीली चोटी फतह, माइनस 39 डिग्री टेम्प्रेचर में भी हौसला रहा बुलंद | Kawardha's Ankita climbs 6080 meters high snowy peak of Ladakh | Patrika News
कवर्धा

CG की बेटी अंकिता ने किया लद्दाख की 6080 मीटर सबसे ऊंची बर्फीली चोटी फतह, माइनस 39 डिग्री टेम्प्रेचर में भी हौसला रहा बुलंद

कबीरधाम पुलिस की महिला आरक्षक ने लद्दाख की 6080 मीटर ऊंची बर्फीली चोटी पर तिरंगा फहराकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

कवर्धाJan 27, 2022 / 01:34 pm

Dakshi Sahu

CG की बेटी अंकिता ने किया लद्दाख की 6080 मीटर सबसे ऊंची बर्फीली चोटी फतह, माइनस 39 डिग्री टेम्प्रेचर में भी हौसला रहा बुलंद

CG की बेटी अंकिता ने किया लद्दाख की 6080 मीटर सबसे ऊंची बर्फीली चोटी फतह, माइनस 39 डिग्री टेम्प्रेचर में भी हौसला रहा बुलंद

कवर्धा. कबीरधाम पुलिस की महिला आरक्षक ने लद्दाख की 6080 मीटर ऊंची बर्फीली चोटी पर तिरंगा फहराकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। विंटर चैलेंज ट्रेकिंग में देशभर से मात्र 2 लोगों ने यह टास्क पूरा किया। महिला कांस्टेबल के इस कारनामे से कबीरधाम पुलिस परिवार गदगद है। बूस्ट एंड कैम्प्रोन कंपनी के द्वारा लेह लद्दाख में विंटर चैलेंज कॉम्पीटिशन 11 जनवरी से 19 जनवरी 2022 का आयोजन किया गया था। जिसमें यूठी कांगरी लेह की बर्फ से ढके 6080 मीटर, लगभग 19914 फ ीट की ऊंची चोटी की चढ़ाई का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें पूरे भारत के 9 अलग-अलग राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और 2 प्रतिभागियों ने इस मुश्किल लक्ष्य को पूरा किया। लक्ष्य पूरा करने वालों में एक प्रतिभागी कबीरधाम पुलिस की महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता है।
17 जनवरी को शुरु की थी चढ़ाई
अंकिता ने बताया कि उन्होंने 17 जनवरी को चढ़ाई प्रारंभ किया था और 18 जनवरी को रात 10.18 बजे निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचकर कबीरधाम पुलिस का झंडा लगाकर कबीरधाम पुलिस और जिले का नाम रोशन किया। अंकिता गुप्ता ने बताया कि चढ़ाई के दौरान आसपास का तापमान -39 तक पहुंच गया था। बर्फ व ठंडी हवा के चलते सामने ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था। बर्फ से ढके चट्टान चढ़ाई के दौरान सरक रहे थे, जिससे कई चोटें भी लगी, बावजूद अंकिता के बुलंद हौसले रहे और उन्होंने चढ़ाई पूरा कर एक नई मिसाल जिले के सामने प्रस्तुत किया।
एसपी ने किया अंकिता को सम्मानित
अंकिता की इस उपलब्धि पर कबीरधाम एसपी ने उसे सम्मानित किया है। महिला आरक्षक का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ऐसे कारनामों से विभाग का नाम रोशन होता है।इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उपपुलिस अधीक्षक नक्सल अजीत ओगरे, उपपुलिस अधीक्षक नक्सल संजय धुर्वे और सभी पुलिस अधिकारी और जवानों ने हर्ष व्यक्त किया।
छात्राओं व खिलाडिय़ों को कर रहे प्रेरित
कबीरधाम जिले के युवाओं को रोजगार और शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शहरी व वनांचल क्षेत्र में किया जा रहा है। ग्रामीण छात्र-छात्राओं, युवा अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती, आर्मी भर्ती, बीएसएफ , आईटीबीपी और अन्य थल सेना भर्ती रैली की नि:शुल्क तैयारी पुलिस फ ोर्स एकेडमी कबीरधाम के माध्यम से कराया जा रहा है। साथ ही खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ा कर अपना व जिले का नाम रोशन करने तैयारी कराया जा रहा है। इसमें भी महिला आरक्षक अंकिता अपना पूर्ण योगदान देती हैं।

Home / Kawardha / CG की बेटी अंकिता ने किया लद्दाख की 6080 मीटर सबसे ऊंची बर्फीली चोटी फतह, माइनस 39 डिग्री टेम्प्रेचर में भी हौसला रहा बुलंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो