scriptलाईन में आई खराबी को सुधारने चढ़ा था पोल में, तभी ऑपरेटर ने चालू कर दिया सप्लाई फिर… | man died due to the Electric Shock in kawardha chhattisgarh | Patrika News
कवर्धा

लाईन में आई खराबी को सुधारने चढ़ा था पोल में, तभी ऑपरेटर ने चालू कर दिया सप्लाई फिर…

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई

कवर्धाAug 11, 2018 / 03:07 pm

Deepak Sahu

crime news

लाईन में आई खराबी को सुधारने चढ़ा था पोल में, तभी ऑपरेटर ने चालू कर दिया सप्लाई फिर…

बीरेन्द्रनगर . छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम मोहगांव सबस्टेशन अंतर्गत सुबह लगभग 9 बजे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

READ MORE: झाड़ियों में मिला नवजात, पुलिस के पूछने पर मां ने कहा- इसे देखकर नहीं भूल पाती उस दरिंदे को इसलिए फेंका

पहले ही हो चुके ऐसे हादसे

मामले की खबर मिलने के बाद अधिकारियों ने मोबाइल बंद कर दिए। क्योंकि इस तरह की लापरवाही पहले भी हो चुकी है। ठेकेदारों द्वारा लाइन पर काम करने वालों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते, जो बहुत ही बड़ी चूक है।

READ MORE: अधेड़ के गले में फंदा डालकर कस दिया, फिर भी जी नहीं भरा तो डंडे से किया ताबड़तोड़ वार

फिर भी विद्युत विभाग नहीं दे रहा ध्यान

इस पर विद्युत विभाग के मुख्य अधिकारी भी ध्यान नहीं देते। जब इस तरह की घटनाएं होती है तब होश आता है। इसमें भी औपचारिकताएं निभा दी जाती है, जबकि इसमें तो मामला दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए।

Home / Kawardha / लाईन में आई खराबी को सुधारने चढ़ा था पोल में, तभी ऑपरेटर ने चालू कर दिया सप्लाई फिर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो