scriptइस बार बेहद खास है सावन का हर सोमवार, 125 साल बाद हरियाली अमावस्या पर बन रहा पंच महायोग का संयोग | Many auspiciousness in Sawan Somvar | Patrika News
कवर्धा

इस बार बेहद खास है सावन का हर सोमवार, 125 साल बाद हरियाली अमावस्या पर बन रहा पंच महायोग का संयोग

सावन माह (Sawan Somvar) में इस बार कई शुभ और बड़े संयोग बन रहे हैं। 17 जुलाई को सूर्य प्रधान उत्तराषाढ़ा नक्षत्र से सावन माह की शुरुआत हो रही है।

कवर्धाMar 24, 2020 / 09:12 am

Bhawna Chaudhary

sawan somvar

इस बार बेहद खास है सावन का हर सोमवार, 125 साल बाद हरियाली अमावस्या पर बन रहा पंच महायोग का संयोग

कवर्धा . सावन माह (Sawan Somvar) में इस बार कई शुभ और बड़े संयोग बन रहे हैं। 17 जुलाई को सूर्य प्रधान उत्तराषाढ़ा नक्षत्र से सावन माह की शुरुआत हो रही है। इस दिन वज्र और विष कुंभ योग भी बन रहा है।

इस बार बेहद खास है सावन का हर सोमवार, 125 साल बाद हरियाली अमावस्या पर बन रहा पंच महायोग का संयोग

सावन में इस बार चार सोमवार पड़ेंगे। इसके अलावा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन मनेगा। एक अगस्त को हरियाली अमावस्या पर पंच महायोग का संयोग बन रहा है। पंडितों का दावा है कि यह संयोग लगभग 125 साल के बाद आ रहा है। पंडित विश्व प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि बहुत दिनों के बाद सावन में कई बड़े संयोग बन रहे हैं। एक अगस्त को हरियाली अमावस्या पर पंच महायोग का संयोग बनेगा। जो लगभग 125 साल बाद आ रहा है। इस दिन पहला सिद्धि योग, दूसरा शुभ योग, तीसरा गुरु पुष्यामृत योग, चौथा सर्वार्थ सिद्धि योग और पांचवां अमृत सिद्धि योग का संयोग है। पंच महायोग के संयोग में कुल देवी-देवता और मां पार्वती की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही प्रकृति के हरे-भरे रहने की संभावना है।

इस बार बेहद खास है सावन का हर सोमवार, 125 साल बाद हरियाली अमावस्या पर बन रहा पंच महायोग का संयोग

Home / Kawardha / इस बार बेहद खास है सावन का हर सोमवार, 125 साल बाद हरियाली अमावस्या पर बन रहा पंच महायोग का संयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो