scriptPolice arrested four accused in goat theft case in kawardha | कार में मिली बकरियां: ये चार लोग चोरी-छिपे कर रहे थे अवैध काम, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा | Patrika News

कार में मिली बकरियां: ये चार लोग चोरी-छिपे कर रहे थे अवैध काम, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

locationकवर्धाPublished: Jun 06, 2023 05:33:29 pm

goat theft case in CG: चोरी के बकरा-बकरी व चोरी में उपयोग (Kawardha Crime news) करने वाले कार भी बरामद हुआ। मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर (Kawardha Police) सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।

goat_in_car.jpg
कवर्धा. goat theft case in CG : जिले के पंडरिया थाना पुलिस ने बकरा-बकरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। क्षेत्र में हो रही इस तरह की चोरियों में इसी गैंग का हाथ बताया जा रहा है, जिन्हें पुलिस से गिरफ्तार किया गया। (Kawardha Police) उनसे चोरी के बकरा-बकरी व चोरी में उपयोग करने वाले कार भी बरामद हुआ। मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.