scriptगांव-गांव में जल संकट,डेढ़ किलोमीटर से ढो कर ला रहे पानी | when the vananchalwasi emerges from water crisis | Patrika News
कवर्धा

गांव-गांव में जल संकट,डेढ़ किलोमीटर से ढो कर ला रहे पानी

वनांचलवासी आखिर कब उबरेंगे जलसंकट से?वनांचल में पानी के लिए भटक रहे बैगा व आदिवासी परिवार, कई किलोमीटर दूर से ला रहे पीने व खाना पकाने के लिए पानी

कवर्धाApr 22, 2018 / 12:22 pm

Deepak Sahu

water crisis

Drought, Water Crisis

कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं

वनांचल में ग्रामीणों के पास झिरिया के अलावा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। यदि झिरिया का पानी साफ है तो उबालकर पीया जा सकता है, लेकिन यदि पानी गंदा, मटमैला है तो पीने योग्य नहीं रह जाता और इसी तरह के हालात अभी कई दर्जन गांवों में देखने को मिल रहा है। बावजूद इनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है। वनांचल में जहां हर साल पानी की समस्या होती है वहां पर गंभीरता से ध्यान देते हुए व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए।

Home / Kawardha / गांव-गांव में जल संकट,डेढ़ किलोमीटर से ढो कर ला रहे पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो