scriptWorkers of Kawardha Sugar Factory will agitate | कवर्धा सरकारी शक्कर कारखाना में फर्जी डिग्री से बाहरी लोगों को नौकरी, स्थानीय युवकों की अनदेखी, ठेका श्रमिक करेंगे उग्र आंदोलन | Patrika News

कवर्धा सरकारी शक्कर कारखाना में फर्जी डिग्री से बाहरी लोगों को नौकरी, स्थानीय युवकों की अनदेखी, ठेका श्रमिक करेंगे उग्र आंदोलन

locationकवर्धाPublished: Dec 09, 2021 11:50:02 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना श्रमिक कल्याण संघ कबीरधाम ने अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर कारखाना प्रबंधक और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

कवर्धा सरकारी शक्कर कारखाना में फर्जी डिग्री से बाहरी लोगों को नौकरी, स्थानीय युवकों की अनदेखी, ठेका श्रमिक करेंगे उग्र आंदोलन
कवर्धा सरकारी शक्कर कारखाना में फर्जी डिग्री से बाहरी लोगों को नौकरी, स्थानीय युवकों की अनदेखी, ठेका श्रमिक करेंगे उग्र आंदोलन
कवर्धा. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना श्रमिक कल्याण संघ कबीरधाम ने अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर कारखाना प्रबंधक और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। वहीं तीन दिनों के भीतर मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता तो 700 ठेका श्रमिक उग्र आंदोलन करेंगे। पंडरिया स्थित सहकारी शक्कर कारखाना में फर्जी डिग्री के सहारे बड़ी संख्या में नौकरी पर लगे हुए हैं। इसके कारण स्थानीय युवकों को प्राथमिकता नहीं मिल पा रही। इसकी शिकायत के बाद भी कारखाना प्रबंधन द्वारा कोई पहल नहीं किया जाता। श्रमिक कल्याण संघ के अध्यक्ष रमाशंकर विश्वकर्मा ने बताया कि यदि मामले में जांच किया जाए तो बड़ी संख्या में कर्मचारी निकलेंगे जो फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर अन्य बेरोजगारों का अधिकारी छीने हुए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.