खजुराहो

यूनेस्को के साथ ही दुनिया की नजरें खजुराहो डांस फेस्टिवल पर, आज बनेगा विश्व रिकॉर्ड

सांस्कृतिक कार्यक्रम अगर आपका दिल जीत लेते हैं तो, 20 से 26 फरवरी तक की शाम आपके नाम हो सकती हैं। दरअसल कल्चरल प्रोग्राम को लेकर दुनिया भर में मशहूर मध्य प्रदेश का खजुराहो एक बार फिर यूनेस्को के साथ ही दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने जा रहा है… आज से यहां शुरू हो रहा है खजुराहो डांस फेस्टिवल… और आज यहां बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड… आप भी जरूर आएं…
 

खजुराहोFeb 20, 2024 / 09:55 am

Sanjana Kumar

यूनेस्को से लेकर दुनिया भर की नजर आज मध्यप्रदेश के खजुराहो पर रहने वाली है। हो भी क्यों ना…यहां आज एक नया वल्र्ड रिकॉर्ड जो बनने जा रहा है। दरअसल मंगलवार 20 फरवरी से यहां मशहूर खजुराहो डांस फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है। पांच दिवसीय ये खूबसूरत फेस्टिवल 26 फरवरी को संपन्न होगा।

इस बार है स्वर्ण जयंती

संस्कृति विभाग की ओर से उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत तथा कला अकादमी, मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद् भोपाल के माध्यम से खजुराहो में हर साल खजुराहो डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और पुरातत्व विभाग के सहयोग से ये खजुराहो डांस फेस्टिवल 7 दिन के लिए आयोजित किया जाता है। खजुराहो डांस फेस्टिवल की शुरुआत 1975 में हुई थी। इस बार खजुराहो नृत्य महोत्सव अपना स्वर्ण जंयती वर्ष मना रहा है। ऐसे में 7 दिन की हर शाम बेहद खास और यादगार रहने वाली है।

पहली शाम कथक कुंभ के नाम

खजुराहो डांस फेस्टिवल की पहली यानि 20 फरवरी 2024 की शाम का अंदाज कथक कुंभ के नाम होगा। खासियत ये कि आज की शाम एक नया इतिहास रचेगी। 20 फरवरी, 2024 को कथक नृत्य के 1500 से 2000 कलाकार सामूहिक नृत्य ‘कथक कुंभ’ प्रस्तुत कर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। इस अवसर पर राज्य रूपंकर कला पुरस्कार 2023 भी दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से, रखना होगा इन बातों का ध्यान

ये भी पढ़ें : अनोखे श्री हनुमान : इतना लंबा पैर कि ढूंढे से भी नहीं मिलता अंतिम छोर

Hindi News / Khajuraho / यूनेस्को के साथ ही दुनिया की नजरें खजुराहो डांस फेस्टिवल पर, आज बनेगा विश्व रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.