scriptकेंद्रों पर अब तक नहीं पहुंचा फर्नीचर, जमीन पर बैठकर देना पड़ सकती है परीक्षा | 10th and 12th exam mp board | Patrika News
खंडवा

केंद्रों पर अब तक नहीं पहुंचा फर्नीचर, जमीन पर बैठकर देना पड़ सकती है परीक्षा

बोर्ड परीक्षा के महाकुंभ की उल्टी गिनती शुरू, दस दिन भी अब नहीं रह गए हैं शेष, 26 को होगा सामग्री वितरण, उत्कृष्ट स्कूल को बनाया समन्वयक संस्था, 30हजार से ज्यादा परीक्षार्थी इस बार

खंडवाFeb 23, 2020 / 04:36 pm

अमित जायसवाल

The clock for the board's pre board examination starts from today, the school will remain 4 hours

The clock for the board’s pre board examination starts from today, the school will remain 4 hours

खंडवा. बोर्ड परीक्षाओं के महाकुंभ की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मार्च के साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का भी आगाज हो जाएगा।

जिले में इस बार 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में 84 केंद्रों पर शामिल होंगे, लेकिन 16 केंद्र ऐसे भी हैं, जहां पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था नहीं हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को जमीन पर बैठकर परीक्षा देना पड़ सकती है। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से मशक्कत की जा रही है। जिन परीक्षा केंद्रों पर पूरी
व्यवस्था नहीं है, वहां आसपास के सरकारी या निजी स्कूलों से फर्नीचर पहुंचाया जाने की तैयारी है। 25 फरवरी तक की डेडलाइन तय की गई है। समय पर फर्नीचर की व्यवस्था नहीं हुई तो फिर कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों को जमीन पर बैठकर परीक्षा देना पड़ सकती है।
इतने फर्नीचर की मांग इन परीक्षा केंद्रों पर
फर्नीचर केंद्र
100 कन्या उमावि बीड़
088 उमावि बगमार
200 उमावि दगडख़ेड़ी
050 हाईस्कूल कोरगला
100 उमावि ओंकारेश्वर
068 हाईस्कूल सिरसौद
160 हाईस्कूल जामकोटा
090 मॉडल उमावि गुड़ी
107 हाईस्कूल डुल्हार
100 उमावि जसवाड़ी
090 लायंस उमावि मूंदी
080 उमावि गांधवा
100 उमावि अमलपुरा
050 उमावि परदेशीपुरा
100 उमावि सहेजला
082 कन्या उमावि मूंदी

यहां से फर्नीचर उपलब्ध कराने की मशक्कत
उमावि बालक मूंदी, सरस्वती शिशु मंदिर खंडवा, मा. शाला पलानी, मा. शाला बोथिया, हाईस्कूल पांझरिया, हाईस्कूल स्वामी विवेकानंद, हाईस्कूल मोटक्कामाफी, हाईस्कूल भोगावां, उमावि बरूड़, हाईस्कूल मिर्जापुर, हाईस्कूल भोंडवा, उमावि बांगरदा, माध्यमिक बांगरदा, उमावि गुड़ी, बामंदा, कारपुर, संत पाल उमावि खंडवा, संत पाल उमावि खंडवा, हाईस्कूल खैगांव, हाईस्कूल खिडग़ांव, हाईस्कूल माथनी, शिवना, भामगढ़, अशासकीय ऊर्दू उमावि खंडवा, हाईस्कूल सुकलाई, हाईस्कूल मांडला, आशादेवी, हाईस्कूल सरस्वती, हाईस्कूल मूंदी।

– पड़ोस की संस्थाओं से करेंगे व्यवस्था
जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर शामिल परीक्षार्थियों के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था में फर्नीचर उपलब्ध नहीं होने से उनके पास की संस्थाओं से ये व्यवस्था करेंगे। फर्नीचर प्रदाय करने वाली संस्था का यह दायित्व होगा कि वे संबंधित केंद्र पर 25 फरवरी तक फर्नीचर भिजवा देंगे।
जेएल रघुवंशी, डीइओ, खंडवा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो