scriptतालाब किनारे 500 एवं 2000 रु. के नोट की गड्डी फेंक भागे युवक, गांव में फैली सनसनी | 500, 2000 rupee notes were thrown to create sensation in the village | Patrika News
खंडवा

तालाब किनारे 500 एवं 2000 रु. के नोट की गड्डी फेंक भागे युवक, गांव में फैली सनसनी

पंधाना क्षेत्र के ग्राम आरूद की घटना, 16 हजार रुपए के मिले नोट

खंडवाMay 13, 2020 / 09:01 am

dharmendra diwan

तालाब किनारे 500 एवं 2000 रु. के नोट की गड्डी फेंक भागे युवक, गांव में फैली सनसनी

आरूद। तालाब किनारे लावारिस मिले पांच सौ और दो हजार रुपए के नोट।

आरूद. पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आरूद में सुबह करीब 7 बजे मछली पकड़ने गए एक बालक को तालाब किनारे 500 और 2000रुपए के नोट जमीन पर दिखाई दिए। बालक कालू ने इसकी जानकारी अपने पिता झबरू और ग्रामीणों की दी। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल डॉयल 100 पर कॉल कर सूचना दी। कुछ देर में ही डाॅयल 100 पुलिस स्टाफ और पंधाना थाना टीआई प्रशिक्षु डीएसपी केतन एच अड़लक भी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। झाड़ियां के पास लावारिस पड़े 500 और 2000 रुपए के नोट देखे, सैनेटाइजर करने के बाद उठाया। जिसमें 12 नोट 500 और 2 नोट दो हजार रुपए के है। टीआई अडलक ने उक्त बालक और कुछ ग्रामीणों से नोट के संबंध में पूछा। गांव के युवक ऋषि कनाड़े ने बताया सुबह करीब 6.45 बजे मार्निंग वॉक के लिए घर से निकला। तब तालाब किनारे टवेरा वाहन आकर रूका और उसमें से दो युवक बाहर निकले। जिन्होंने एक पोटली फेंककर वापस चले गए। मैंने गंभीरता से नहीं लेते हुए मार्निंग वाॅक करने आगे निकल गया। कुछ देर बाद वापस आया तो ग्रामीणों की भीड़ लगी थी और झाड़ियों में नोट पड़े थे। मामले में पुलिस ने लावारिस पड़े नोट को जप्त कर लिया और नोट फेंकने वाले अज्ञात युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

Home / Khandwa / तालाब किनारे 500 एवं 2000 रु. के नोट की गड्डी फेंक भागे युवक, गांव में फैली सनसनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो