scriptकचरा पेटी से बनी ट्रेन, तो पुराने टायर से बना दिया एनाकोंडा | A train made of garbage, then an anaconda made from old tires | Patrika News
खंडवा

कचरा पेटी से बनी ट्रेन, तो पुराने टायर से बना दिया एनाकोंडा

निगम के जोन-6 में वेस्ट से बेस्ट प्रोजेक्ट के तहत संवारा बगीचा, मई माह तक आम लोगों के लिए हो जाएगा शुरू

खंडवाApr 17, 2021 / 11:55 am

harinath dwivedi

A train made of garbage, then an anaconda made from old tires

A train made of garbage, then an anaconda made from old tires

खंडवा. निगम निगम द्वारा कबाड़ में पड़े सामान से एक बगीचे का कायाकल्प किया जा रहा है। बगीचे का काम अंतिम चरणों में है। मई माह में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस बगीचे में टे्रन से लेकर इंडियागेट तक सबकुछ कबाड़ से तैयार किया गया है। दरअसल कुछ माह पहले निगमायुक्त हिंमाशु भट्ट द्वारा वेस्ट से बेस्ट प्रोजेक्ट के तहत जोन-6 के पंडित लाल बहादूर शास्त्री बगीचे को विकसित करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद फरवरी माह में यहां काम शुरू हो गया था। यहां निगम के कबाड़ में पड़े सामान से ही अलग-अलग कलाकृतियां बनाई जा रही है। यहां पुराने टायर, कांच की बोटल, थर्माकोल, पॉलिथीन आदि से लोटल टेंपल, कुतुंबमिनार, ताजमहल आदि बनाया गया है, जो काफी आकृषित करने वाला है।
फरवरी माह में इस बगीचे का काम शुरू हुआ था। अभी तक यहां इंडियागेट, रेलगाड़ी, एनाकोंडा, नारियल का पेड़, सूर्य नमस्कार के 12 आसन, फाउंटेन आदि बनाया जा चुका है। जोन-6 के प्रभारी भुवन श्रीमाली ने बताया कि निगमायुक्त हिंमाशु भट्ट के निर्देश के बाद फरवरी माह में बगीचे का काम शुरू किया गया था। इस बगीचे को पूरी तरह से कबाड़ के समान से ही संवारा जा रहा है। जिसमें टायर, डिस्पोजल बॉटल, कांच की बोटल, पुराने बांस, पुराना थर्माकोल, पॉलिथीन, टूट बेवर्क ब्लाक, कचरा पेटी, कचरा कंटेनर, कार्टून आदि का उपयोग किया जा रहा है।

Home / Khandwa / कचरा पेटी से बनी ट्रेन, तो पुराने टायर से बना दिया एनाकोंडा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो