script18 घोड़े, तीन बग्गी और बैंड-बाजे के साथ निकाली अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा | agrawal samaj ne nikali shobhayatra | Patrika News
खंडवा

18 घोड़े, तीन बग्गी और बैंड-बाजे के साथ निकाली अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा

अग्रवाल समाज ने मनाई श्री अग्रसेन महाराज की जयंती

खंडवाSep 30, 2019 / 12:22 pm

dharmendra diwan

agrawal samaj ne nikali shobhayatra

खंडवा। लाल साड़ी पहन सिर पर पगड़ी लगाए समाज की महिला, युवतियां हुई शोभायात्रा में शामिल।

खंडवा. समाजवाद के प्रणेता महाराजधिराज अग्रसेन भगवान की जयंती के अवसर पर रविवार को अग्रवाल समाज ने अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा निकाली। शाम 5 बजे अग्रसेन भवन से शोभायात्रा शुरू हुई। 18 घोड़े, तीन बग्गी और बैंड बाजों के साथ पारंपरिक तरह से शोभायात्रा निकाली।
समाज के पुरुष सफेद वस्त्र, युवतियां/महिलाएं लाल वस्त्र/साडिय़ांं पहन शामिल हुई। सिर पर केसरिया रंग की पगड़ी और प्रत्येक घोड़े पर बैठे समाज के बच्चे शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे। अग्रसेन महाराज के जयकरों के साथ शोभायात्रा सराफा बाजार, बुधवारा बाजार, केवलराम पंप चौराहा, स्टेशन रोड, श्रीअग्रसेन चौराहा, फूलगली, बांबे बाजार, घंटाघर, विठ्ठल मंदिर, घासपुरा, जलेबी चौक, नगरनिगम होते हुए वापस श्री अग्रसेन भवन पहुंची। अग्रसेन महाराज की आरती के साथ जयंती महोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर अग्रसेन भवन के अध्यक्ष हरिप्रकाश बंसल, उपाध्यक्ष अनिल मित्तल, सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार गर्ग, गोपाल अग्रवाल, अग्रवाल सोश्यल ग्रुप, अग्रवाल युवा मंच, अग्रवाल महिला मंडल, अग्रवाल बहु मंडल, अग्रवाल महिला प्रगति ग्रुप के पदाधिकारी व समाज के बड़ी संख्या में बच्चें, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। विहिप बजरंग ने रविवार को अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी स्वागत हुआ। बस स्टैंड स्थित श्री अग्रसेन चौराह पर श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर समाज के वरिष्ठजनों ने माल्यार्पण किया।

Home / Khandwa / 18 घोड़े, तीन बग्गी और बैंड-बाजे के साथ निकाली अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो