scriptभाजपा और कांग्रेस से हर कोई लगा रहा टिकट की उम्मीद | Assembly election in khandwa-2018 | Patrika News
खंडवा

भाजपा और कांग्रेस से हर कोई लगा रहा टिकट की उम्मीद

एक अनार सौ बीमार की स्थिति विधानसभा टिकट के लिए, खंडवा व मांधाता सीट पर उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त

खंडवाSep 05, 2018 / 01:57 am

राहुल गंगवार

 madhyapradesh-election

madhyapradesh-election

खंडवा. विधानसभा चुनाव-2018 में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दोनों प्रमुख पार्टियों में एक अनार सौ बीमार की स्थिति बनती दिख रही है। खंडवा संसदीय क्षेत्र की खंडवा और मांधाता विधानसभा के लिए सबसे ज्यादा कशमकश नजर आ रही है।
खंडवा विधानसभा सीट की बात करे तो यहां तीन बार के विधायक देवेंद्र वर्मा के साथ ही मंडी अध्यक्ष आनंद मोहे, दीना पंवार, कौशल मेहरा, मीना पुण्डगे के नाम सामने आ रहे है। हालांकि वर्तमान विधायक देवेंद्र वर्मा का पलड़ा फिलहाल भारी दिख रहा हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से आनंद मोहे और दीना पंवार गुट भी तेजी से सक्रिय हुआ है। विधायक विरोधी गुट द्वारा सोशल मीडिया सहित कई कार्यक्रमों में खुलकर विधायक के खिलाफ आवाज बुलंद कर चुका है। आनंद मोहे बलाही समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं और खंडवा विधानसभा में बलाही समाज के मतदाताओं की संख्या ज्यादा होने से वे अपनी उम्मीदवारी और जीत का दावा पेश कर सकते हैं।
कांग्रेस में भी लंबी फेरिस्त
खंडवा विधानसभा सीट लंबे समय से कांग्रेस के लिए सपना साबित हुई है। इसके बावजूद इस बार कांग्रेस को खंडवा विधानसभा में जीत की उम्मीदें बंधी हुई है। खंडवा विधानसभा से राजकुमार कैथवास, सुनील आर्य, यशवंत सिलावट, रिंकु सोनकर, मोहन ढाकसे, कुंदन मालवीया, त्रिलोक पगारे, मुकेश खरवंश, राकेश सिलावट, ओम सिलावट सहित कई नाम लंबी कतार में है। मोहन ढाकसे पिछली विधानसभा में हारे हुए प्रत्याशी है। वहीं, राजकुमार कैथवास पंचायत सचिव के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में आए है। वहीं, त्रिलोक पगारे और मुकेश खरवंश भी सरकारी नौकरी को छोड़कर चुनाव लडऩे के लिए बेताब है।
मांधाता में बीजेपी में विरोधाभास
मांधाता विधानसभा में वर्तमान विधायक भाजपा के लोकेंद्रसिंह तोमर है। यहां विधानसभा चुनाव में प्रबल दावेदार लोकेंद्रसिंह तोमर के साथ ही वर्तमान सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के इस सीट से लडऩे की संभावना जताई जा रही है। यदि नंदकुमारसिंह चौहान इस विधानसभा से टिकट मांगते है तो वर्तमान विधायक के लिए मुसीबत हो जाएगी। यहां उम्मीदवारों की सूची में नंदकुमारसिंह के पुत्र हर्षवर्धन चौहान के साथ ही नरेंद्र तोमर, संतोष राठौर का नाम भी सामने आ रहा है। नरेंद्रसिंह तोमर और संतोष राठौर तो खुलकर मैदान में आ चुके है।
खंडवा के नेताओं की नजर मांधाता पर
जिले की चारों विधानसभा सीट में से एकमात्र सामान्य सीट मांधाता होने से खंडवा के कांग्रेस नेताओं की नजर इस विधानसभा पर बनी हुई है। यहां पूर्व विधायक ठा. राजनारायण सिंह के साथ ही उनके पुत्र उत्तमपालसिंह पुरनी, नारायण पटेल, खंडवा के वरिष्ठ नेता परमजीतसिंघ नारंग, अवधेश सिसोदिया, प्रतिभा रघुवंशी, डॉ. मुनीश मिश्रा, अजय ओझा, कांग्रेस के बागी डॉ. राजेंद्र पलोड़ भी उम्मीदवारों की लाइन में लगे हुए है। इन सभी नेताओं की सक्रियता भी मांधाता विधानसभा सीट में बनी हुई है। दोनों प्रमुख पार्टियों के साथ ही यहां बसपा भी अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकती है। राजपूत बाहुल्य सीट पर पूर्व विधायक राजनारायणसिंह का दावा मजबूत लग रहा है।
सपाक्स खड़ी करेगा मुसीबत
एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में खड़ा हुआ सामान्य, ओबीसी, अल्पसंख्यक वर्ग कल्याण समाज (सपाक्स) भी इस विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने की मंशा जाहिर कर चुका है। इसके लिए सपाक्स ने निर्वाचन आयोजन में आवेदन भी दे रखा है। यदि सपाक्स दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करता है तो खंडवा ओबीसी और मांधाता सामान्य सीटी में दोनों प्रमुख पार्टियों के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। साथ ही अन्य पार्टियों में मांधाता सीट पर आप ने अपना प्रत्याशी डॉ. बीपी मिश्रा को घोषित भी कर दिया है। वहीं, खंडवा सीट पर भी आप और बसपा भी अपने उम्मीदवास खड़े कर सकती है।

Home / Khandwa / भाजपा और कांग्रेस से हर कोई लगा रहा टिकट की उम्मीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो