scriptबदला मौसम: बादलों ने दिलाई गर्मी से राहत | Changed weather: Clouds brought relief from heat | Patrika News
खंडवा

बदला मौसम: बादलों ने दिलाई गर्मी से राहत

तापमान में गिरावट के साथ बादल भी छाए और धूप का असर पिछले दिनों की तुलना में कम रहा।

खंडवाApr 21, 2022 / 09:42 pm

harinath dwivedi

Weather: राजस्थान में आज धूलभरी आंधी तो कहीं चलेगी लू

Weather: राजस्थान में आज धूलभरी आंधी तो कहीं चलेगी लू

खंडवा. पिछले दिनों की भीषण गर्मी से गुरुवार को हल्की राहत मिलती नजर आई। तापमान में गिरावट के साथ बादल भी छाए और धूप का असर पिछले दिनों की तुलना में कम रहा। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह-सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहने और हवाओं के कारण तापमान में गिरावट और लोगों ने राहत की सांस ली। दोपहर बाद तक बादलों की आवाजाही बनी रही जिससे तल्ख धूप से निजात मिलती नजर आई। गुरूवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जिले में गुरुवार सुबह से ही मौसम बदला हुआ है। बादल छाए रहने की वजह से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। जिस से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। गौरतलब है कि बीते चार-पांच दिनों से खंडवा में दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री से अधिक बना हुआ था। वही रात का तापमान भी 24 डिग्री से अधिक पहुंच गया था। जिसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाए बादलों ने गर्मी से लोगों को बड़ी राहत दी है। हालांकि ब-ेमौसम बारिश के आसार बनने से शादियों और किसानों की फसल की हारवेस्टिंग में खलल पडऩे की भी आशंका बनी हुई है। दरअसल मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश होने की संभावना जताई गई थी। जिसके बाद आज सुबह से ही खंडवा में बादल छाए हुए थेें। जिसकी वजह से भीषण गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली है। आगामी 48 घंटों में भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो