scriptकैंपस एक्टिविटी… यूजी के दूसरे चरण की सूची देर शाम हुई जारी | collage activity | Patrika News
खंडवा

कैंपस एक्टिविटी… यूजी के दूसरे चरण की सूची देर शाम हुई जारी

खंडवा. कॉलेजों में यूजी के दूसरे चरण की सूची का इंतजार गुरुवार को देरशाम खत्म हो पाया। इस बार भी कटऑफ ऊंचा गया है।

खंडवाJul 26, 2019 / 10:01 pm

रियाज सागर

कैंपस एक्टिविटी... यूजी के दूसरे चरण की सूची देर शाम हुई जारी

कैंपस एक्टिविटी… यूजी के दूसरे चरण की सूची देर शाम हुई जारी

खंडवा. कॉलेजों में यूजी के दूसरे चरण की सूची का इंतजार गुरुवार को देरशाम खत्म हो पाया। इस बार भी कटऑफ ऊंचा गया है।
जीडीसी में सबसे अधिक 89.6 कटऑफ बीकॉम कम्पयूटर में रहा। वहीं, बीएचएससी होम साइंस में सिर्फ 4 नाम ही आए हैं, जबकि इसका कटऑफ 41.4 प्रतिशत रहा। सूची देर शाम आने के कारण एसएन कॉलेज से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन ये कहा जा रहा है कि इस बार के आवंटन में कम सीटें आईं हैं, यानी कि अब कॉलेज लेवल काउंसिलिंग पर ज्यादा लोड बढ़ेगा। बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी, व अन्य स्नातक कक्षाओं में द्वितीय चरण के तहत प्रवेश के लिए पात्र विद्यार्थियों के नाम गुरुवार को जारी सूची में आए हैं, वे 31 जुलाई तक शुल्क आदि जमा करने की एडमिशन की शेष प्रक्रिया संपन्न करेंगे। वहीं, 26 फीसदी सीटें जो बढ़ाई गई हैं, उसी के हिसाब से सीट आवंटन हुआ है।
पीजी के लिए सत्यापन, अब सूची का इंतजार
एमए., एमकॉम, एमएससी, एमएचएससी, एमएसडब्ल्यू व अन्य पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण की प्रक्रिया चल रही है। जिन विद्यार्थियों ने 24 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन करा लिया था, उन्होंने अपने दस्तावेजों का सत्यापन गुरुवार तक कराया। अब इनकी मेरिट लिस्ट 31 जुलाई को जारी होगी। जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आ जाएगा। वह ऑनलाइन सेंटर से सीट अलॉटमेंट लेटर और अन्य दस्तावेजों के साथ 31 जुलाई से 6 अगस्त तक प्रवेश समिति से संपर्क कर एडमिशन की शेष प्रक्रिया संपन्न करेंगे।
जानिए…जीडीसी में
ये रही स्थिति…
विषय नाम आए कटऑफ
बीए 98 71.6
बीकॉम प्लेन 10 82.2
कम्प्यूटर 05 89.6
आ. मैनेजमेंट 09 61.4
बीएससी बायो 13 80.0
मैथ्स 13 71.0
कम्प्यूटर 10 81.6
बीएचएससी 04 41.4

Home / Khandwa / कैंपस एक्टिविटी… यूजी के दूसरे चरण की सूची देर शाम हुई जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो