scriptकॉलेज में प्रवेश ले रहे हैं तो आपके काम की खबर, ये है पूरी प्रक्रिया | college admission time table and process 2018 in mp | Patrika News
खंडवा

कॉलेज में प्रवेश ले रहे हैं तो आपके काम की खबर, ये है पूरी प्रक्रिया

उच्च शिक्षा विभाग…छात्राओं के लिए पहले चरण में नि:शुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।

खंडवाJun 02, 2018 / 01:27 pm

अमित जायसवाल

college admission time table and process 2018 in mp

college admission time table and process 2018 in mp

खंडवा. कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा समय-सारिणी जारी करने के बाद लिंक भी खुल गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए तो छात्र-छात्राओं ने कॉलेजों में पहुंचकर सत्यापन भी करा रहे हैं।
खंडवा के एसएन कॉलेज में करीब 30 तो वहीं जीडीसी में 37 विद्यार्थियों ने शुक्रवार को सत्यापन कराए। पहले दिन खास बात ये रही कि सत्यापन कराने वालों में कला संकाय के विद्यार्थी ज्यादा थे। उम्मीद जताई जा रही है कि अब साइंस और कॉमर्स में भी संख्या बढ़ेगी। बता दें कि एसएन कॉलेज में छात्र और जीडीसी में छात्राओं के लिए सत्यापन केंद्र बनाए गए हैं।
तीन चरण के बाद सीएलसी
प्रवेश के लिए मुख्य रूप से तीन चरण होंगे जबकि कॉलेज लेवल काउंसिलिंग के जरिए चौथे चरण में भी रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं के पास प्रवेश का मौका होगा। उच्च शिक्षा विभाग के तहत संचालित सरकारी और मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया ई-प्रवेश पोर्टल से शुरू हुई है।
अंबेडकर विवि भी शामिल
पोर्टल से इस वर्ष डॉ. बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय महू को भी जोड़ा गया है। बता दें कि एसएन कॉलेज में सामाजिक विज्ञान केंद्र शुरू होने जा रहा है। भोपाल में इसके लिए एमओयू साइन हो गए हैं। एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू, कम्युनिटी डेवलपमेंट सहित एक अन्य कोर्स चलेगा।
ये भी जानिए…
– स्नातक कक्षाओं के लिए पंजीयन शुरू हो गया है, हालांकि लिंक दिक्कत दे रही है।
– स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए पंजीयन एक जून से शुरू होगा।
– प्रवेश के लिए विद्यार्थी अपना पंजीयन किसी भी शा. कॉलेज की हेल्प डेस्क में जाकर करवा सकते हैं।
– सभी वर्गों की छात्राओं के लिए प्रथम चरण में नि:शुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है।
– प्रथम चरण के बाद अन्येत्तर चरण में पंजीयन करवाने वाली छात्रा को निर्धारित शुल्क देना होगा।
– मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में पात्र आवेदकों का एक रुपए में टोकन शुल्क भुगतान कर प्रवेश सुनिश्चित होगा।
– असंगठित मजदूर के बच्चों को नि: शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
पहले चरण में एेसे आगे बढ़ेगी प्रक्रिया
स्नातक स्तर (प्रथम वर्ष) और स्नातकोत्तर स्तर (प्रथम सेमेस्टर)…
यूजी में 30 मई से 9 जून, पीजी में 1 से 14 जून: ऑनलाइन पंजीयन व कॉलेज, पाठ्यक्रम, विषय समूह का विकल्प देना।
यूजी में 30 मई से 10 जून तक, पीजी में 2 से 15 जून तक: दस्तावेजों का सत्यापन।
यूजी में 14 जून, पीजी में 20 जून: पहले चरण के लिए सीट आवंटन।
15 से 20जून, पीजी में 20 से 25 जून: आवंटित कॉलेजों में जरूरी दस्तावेज जमा कर ऑनलाइन शुल्क भुगतान की लिंक इनीशिएट करना।
यूजी में 15 से 20 जून तक, पीजी में 20 से 25 जून तक: पोर्टल के माध्यम से डिजिटली ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना।
…और आगे की प्रक्रिया एेसे होगी
– स्नातक में पंजीयन का द्वितीय चरण 22 जून, तृतीय चरण 7 जुलाई और कॉलेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी राउंड) 26 जुलाई से, 10 अगस्त को प्रक्रिया समाप्त होगी।
– स्नातकोत्तर में पंजीयन का द्वितीय चरण 27 जून, तृत्तीय चरण 11 जुलाई और सीएलसी चरण 31 जुलाई से होगा, 14 अगस्त को प्रक्रिया समाप्त होगी।
– प्रवेश नियम और मार्गदर्शी सिद्धांत 8 मई को उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए हैं। कॉलेजों ने भी इन्हें सूचना पटल पर लगाया है।
आयु सीमा खत्म
स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में आयु सीमा समाप्त की गई है। पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों के ही प्रवेश पर नियमानुसार विचार किया जाएगा। प्रत्येक पंजीकृत आवेदक को आवंटन प्राप्त होने पर आगामी चरण के लिए विकल्प देना अनिवार्य होगा। आवेदक को सत्यापन और प्रवेश शुल्क भुगतान के लिये लिंक इनीशिएट करने की कार्रवाई करनी होगी।

Home / Khandwa / कॉलेज में प्रवेश ले रहे हैं तो आपके काम की खबर, ये है पूरी प्रक्रिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो