scriptमालवा के बाद निमाड़ में कोरोना का कहर, हाई रिस्क जोन में आया खंडवा | Corona havoc in Nimar after Malwa, Khandwa in high risk zone | Patrika News

मालवा के बाद निमाड़ में कोरोना का कहर, हाई रिस्क जोन में आया खंडवा

locationखंडवाPublished: Apr 05, 2020 10:07:23 pm

-अभी तक नहीं आया एक भी पॉजीटिव सामने, बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग हुई तेज-रविवार को पांच लोगों के सैंपल भेजे जांच के लिए, सभी को होम क्वारेंटाइन किया-अब तक 17 लोग होम आयसोलेशन और एक मरीज अस्पताल में आयसोलेट

मालवा के बाद निमाड़ में कोरोना का कहर, हाई रिस्क जोन में आया खंडवा

-अभी तक नहीं आया एक भी पॉजीटिव सामने, बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग हुई तेज-रविवार को पांच लोगों के सैंपल भेजे जांच के लिए, सभी को होम क्वारेंटाइन किया-अब तक 17 लोग होम आयसोलेशन और एक मरीज अस्पताल में आयसोलेट

खंडवा. प्रदेश में सबसे ज्यादा कहर कोरोना ने मालवा अंचल में ढाया है। अब कोरोना वायरस के संक्रमण से निमाड़ भी अछूता नहीं रहा है। पश्चिम निमाड़ के खरगोन में एक की कोरोना से मौत और दो नए मरीज सामने आने के बाद बड़वानी के सेंधवा में भी तीन मरीज पॉजीटिव मिले है। जिसके बाद खंडवा जिला भी हाई रिस्क जोन में शामिल हो गया है। हालांकि खंडवा अभी तक कोरोना के कहर से अछूता है। प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का पालन सख्ती से करवाया जा रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी अन्य जिलों से आने वालों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग का कार्य तेज कर दिया है। रविवार को पांच लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए और उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया। वहीं, जिला अस्पताल के नए भवन में 300 बेड का क्वारेन्टाइन वार्ड भी तैयार कर लिया गया है।
शनिवार को खरगोन में दो मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। वहीं, रात में बड़वानी के सेंधवा में तीन मरीज पॉजीटिव होने की रिपोर्ट जारी हुई। रविवार को खरगोन में दो ओर मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए। जबकि एक मरीज की पहले ही कोरोना पॉजीटिव होने से मौत हो चुकी है। खंडवा जिले से लगे खरगोन, बड़वानी और इंदौर में लगातार कोरोना पॉजीटिव सामने आने से जिला प्रशासन ने खंडवा में व्यवस्थाएं बढ़ाते हुए बाहर से आने वालों की सैंपलिंग और स्क्रीनिंग के लिए टीमों की संख्या बढ़ाई है। जिले की चेक पोस्टों पर भी मेडिकल जांच टीमों को तैनात कर दिया गया है। साथ ही शहर में मोबाइल मेडिकल टीम की संख्या भी बढ़ाई गई है। अब जिले में चार जिलास्तरीय आरआर टीम, विकासखंड स्तरीय 10 मोबाइल टीम, शहरी क्षेत्र में दो मोबाइल टीम, शहरी क्षेत्र में चार सेक्टर टीम, 61 ब्लॉक स्तरीय सेक्टर टीम और 202 ग्राम स्तरीय टीम लोगों की स्क्रीनिंग में जुटी है।
रविवार को हुई 16 सौ से ज्यादा की स्क्रीनिंग
कोरोना जांच के लिए गठित टीमों द्वारा अन्य जिलों खास तौर पर इंदौर से आने वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है। शनिवार तक जिले में 15901 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी थी। वहीं, रविवार को बाहरी क्षेत्रों से आए 1620 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें जिला अस्पताल में 92 लोगों की स्क्रीनिंग हुई। अब तक जिले में 17521 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। वहीं, रविवार को इंदौर से आए पांच लोगों के कोरोना के चलते सैंपल लिए गए है। जिले में अब तक कुल 20 लोगों के जांच सैंपल इंदौर लैब भेज गए है। जिसमें से तीन की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। 17 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। रविवार को सैंपल लिए गए पांच लोगों को होम क्वारेन्टाइन किया गया है। वहीं, मरकज से लौटने वाले हरसूद निवासी युवक को जिला अस्पताल के आयसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो