scriptElection Live… नगर परिषद पुनासा के मतदाताओं में उत्साह, 67% मतदान | Election Live... Enthusiasm among voters of Punasa, 67 percent voting | Patrika News

Election Live… नगर परिषद पुनासा के मतदाताओं में उत्साह, 67% मतदान

locationखंडवाPublished: Sep 27, 2022 01:49:24 pm

-वन मंत्री के क्षेत्र में धीमी गति से चल रहा मतदान-पुनासा में 70 तो हरसूद में 79 प्रत्याशी आमने-सामने

Election Live... नगर परिषद पुनासा के मतदाताओं में उत्साह, 67% मतदान

खंडवा. नगर परिषद निर्वाचन में मतदान के लिए लगी कतार।

खंडवा.
नगर परिषद हरसूद और पुनासा के निकाय चुनाव में मंगलवार को मतदाताओं में उत्साह नजर आया। छनेरा (नया हरसूद) और पुनासा में भाजपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय व आम आदमी पार्टी भी मैदान में है। पहली बार नगर परिषद बनी पुनासा में मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाते हुए दोपहर 1 बजे तक 67 प्रतिशत मतदान कर दिया था। वहीं, वन मंत्री विजय शाह के क्षेत्र छनेरा (नया हरसूद) नगर परिषद में मतदान की गति धीमी रही।
नगर परिषद के लिए मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला नजर आ रहा है। पुनासा में पहली बार नगर परिषद का चुनाव हो रहा है। यहां कुल 15 वार्डों में 70 प्रत्याशी मैदान में है। दो निर्दलयी प्रत्याशी भाजपा को समर्थन दे चुके है। मंगलवार को 15 वार्डों के 17 मतदान केंद्रों पर 10106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने सुबह से केंद्रों पर पहुंचे। स्थानीय निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सीएस सोलंकी ने बताया कि दोपहर एक बजे तक 66.25 प्रतिशत महिलाओं और 67.95 प्रतिशत पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। यहां दोपहर एक बजे तक कुल 67.1 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से चल रही है। एसडीओपी पुनासा राकेश पेंड्रो द्वारा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया जा रहा है।
वहीं, छनेरा (नया हरसूद) नगर परिषद के कुल 15 वार्डों में 79 प्रत्याशी आमने-सामने है। यहां आम आदमी पार्टी भी तीन वार्डों में चुनाव लड़ रही है। हरसूद में कुल 23 मतदान केंद्रों पर 16792 मतदाता वोट डालेंगे। स्थानीय निर्वाचन अधिकारी एसडीएम दलीप कुमार ने बताया कि यहां दोपहर एक बजे तक कुल 51.45 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें महिला मतदान 50.94 प्रतिशत और पुरुष मतदान 51.54 प्रतिशत व 75 प्रतिशत अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीओपी हरसूद रवींद्र वास्कले की टीम ने कमान संभाल रखी है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो