scriptCorona virus: जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध, कर्मचारियों की जान खतरे में डाल प्रशिक्षण | Employees trained despite restrictions due to coronavirus | Patrika News
खंडवा

Corona virus: जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध, कर्मचारियों की जान खतरे में डाल प्रशिक्षण

कोरोना वायरस से बचाव के लिए कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक नहीं जिम्मेदार

खंडवाMar 21, 2020 / 03:03 pm

dharmendra diwan

Employees trained despite restrictions due to coronavirus

खंडवा। जिला सहकारी बैंक के हाल में प्रशिक्षण में मौजूद 25-30 कर्मचारी।

खंडवा. कोरोना वायरस महामारी को लेकर देशभर में हहाकार मचा हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद देश की जनता को कोरोना वायरस से बचाव के लिए भीड़ वाली जगहों पर जाने के लिए मना रहे। वहीं दूसरी ओर जिला विपणन विभाग कर्मचारियों की स्वास्थ्य को लेकर सजग नहीं है। शुक्रवार को विपणन विभाग और जिला सहकारी बैंक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिला सहकारी बैंक परिसर के मीटिंग हाल में 20 से अधिक कर्मचारियों को एक साथ समर्थन मूल्य खरीदी को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। 63 समर्थन मूल्य केंद्रों के सहकारी समिति प्रबंधक, केंद्र प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटरों के लिए यह प्रशिक्षण का आयोजन विपणन संघ ने किया। एक-एक घंटे का प्रशिक्षण 6 शिफ्ट में हुआ। एक शिफ्ट में 25 से 30 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सहकारिता विभाग के उपायुक्त के पाटनकर, जिला सहकारी बैंक के एमडी एनयू सिद्दिकी, जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी, जिला विपणन प्रभारी संदीप इंग्ले, नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि विपणन प्रभारी इंग्ले ने बताया कि एक शिफ्ट में 20 कर्मचारी ही रहे। तस्वीर में प्रशिक्षण में 25-30 कर्मचारी बैठे दिखाई दे रहे है।

Home / Khandwa / Corona virus: जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध, कर्मचारियों की जान खतरे में डाल प्रशिक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो