scriptहनुवंतिया की आभा लौटी, क्रूज उतरा, इस बार जल महोत्सव भी होगा | hanuwantiya tapu hanuwantiya resort and Narmda Latest Water Level | Patrika News
खंडवा

हनुवंतिया की आभा लौटी, क्रूज उतरा, इस बार जल महोत्सव भी होगा

ईद की छुट्टी होने से सोमवार को भी भीड़ उमडऩे की उम्मीद

खंडवाAug 12, 2019 / 05:12 am

राजीव जैन

hanuwantiya tapu hanuwantiya resort and Narmda Latest Water Level

hanuwantiya tapu hanuwantiya resort and Narmda Latest Water Level

खंडवा. इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर में पर्याप्त पानी होने के बाद रविवार से पर्यटन स्थल हनुवंतिया पर रेवा क्रूज का संचालन शुरू हुआ। मौसम सुहाना होने और लगातार छुट्टी होने से पर्याप्त संख्या में पर्यटक भी पहुंचे। सोमवार को भी ईद की छुट्टी होने से पर्यटकों की संख्या बढऩे की संभावना है। गौरतलब है कि मार्च में ही पानी कम होने पर रेवा क्रूज का संचालन बंद कर दिया गया था। रविवार को इंदिरा सागर बांध का वाटर लेवल 259.55 था। एक अप्रैल से बंद रेवा क्रूज की टेस्टिंग पहले ही कर ली गई थी। चार महीने दस दिन बाद रैंप से उतारकर क्रूज की पहली ट्रिप रवाना हुई। मैनेजर अजय श्रीवास्तव ने संत सिंगाजी, मां नर्मदा का पूजन कर जयकारे लगाकर क्रूज रवाना किया। इसमें पर्यटकों ने पहले सीजन का आनंद लिया और सेल्फी खींचकर यादें सहेजी। पर्यटन मंत्री सुरेंद सिंह बघेल ने बताया कि पिछले वर्ष चुनाव के कारण जल महोत्सव नहीं हो पाया था, इस बार पर्याप्त पानी भी है, इस आयोजन को जारी रखेंगे।
Hanuwantiya
पहली बार यहां आए हैं अच्छा लगा भोपाल से आए पर्यटक मनोज कुमार साही, अरुण सिंह परिहार, राजकुमार लोखंडे और रमेश लोखलाने यह सब वकील है। इन्होंने बताया कि पहली बार हम यहां आए हैं अच्छा लगा। हमने सुना तीन यहां जल महोत्सव हुआ। देश-विदेश से यहां पर्यटक पहुंचे लेकिन इस साल नहीं हुआ। अब होना चाहिए। IMAGE CREDIT: Patrika
पहली बार यहां आए हैं अच्छा लगा
भोपाल से आए पर्यटक मनोज कुमार साही, अरुण सिंह परिहार, राजकुमार लोखंडे और रमेश लोखलाने यह सब वकील है। इन्होंने बताया कि पहली बार हम यहां आए हैं अच्छा लगा। हमने सुना तीन यहां जल महोत्सव हुआ। देश-विदेश से यहां पर्यटक पहुंचे लेकिन इस साल नहीं हुआ। अब होना चाहिए।

Home / Khandwa / हनुवंतिया की आभा लौटी, क्रूज उतरा, इस बार जल महोत्सव भी होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो