scriptचप्पल दिलाने के बहाने बालिका का अपहरण वाले करने दंपती गिरफ्तार, पूछताछ में उगली वारदात की कहानी | Husband and wife arrested for kidnapping girl | Patrika News
खंडवा

चप्पल दिलाने के बहाने बालिका का अपहरण वाले करने दंपती गिरफ्तार, पूछताछ में उगली वारदात की कहानी

कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से किया था बालिका का अपहरण, आरोपियोंं से पूछताछ कर रही पुलिस

खंडवाJul 12, 2020 / 10:39 pm

जितेंद्र तिवारी

Husband and wife arrested for kidnapping girl

Husband and wife arrested for kidnapping girl

खंडवा. बस स्टैंड से बालिका का अपहरण करने वाले फरार इनामी आरोपी दंपति को रविवार को कोतवाली पुलिस ने नीमच से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर खंडवा लाया गया है। यहां पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दरअसल, अपहरण के मामले में आरोपी सिकंदर पिता भंवरलाल (48) और रेखाबाई पति सिकंदर (40) निवासी बोरखेड़ी (नीमच) की कोतवाली पुलिस को सात माह से तलाश थी। इसी बीच शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने ग्राम बोरखेड़ी में घर आए हुए है। जानकारी मिलते ही एसआई रामप्रकाश यादव टीम के साथ नीमच पहुंचे और दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पुलिस खंडवा लेकर आई है। मामले में जांच अधिकारी एसआई सुभाष नावड़े आरोपियों से पूछताछ कर रहे है।
बालिका को छोडऩे आए थे, मगर उसकी मां नहीं मिली
आरोपियों ने पूछताछ में कहा सफर के दौरान बालिका से पहचान हो गई थी। वह हमारे साथ घर आ गई थी, लेकिन हम बालिका को छोडऩे के लिए वापस खंडवा गए थे, लेकिन वहां उसकी मां नहीं मिली। इसलिए वापस बोरखेड़ी ले आए थे। यहां बता दें अपहृत 11 वर्षीय बालिका पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के दूसरे दिन बोरखेड़ी से दस्तयाब कर लिया था।

यह था पूरा मामला
7 नवंबर 2019 को महाराष्ट्र के वाशिम जिला निवासी पुष्पा पति वि_ल राव (42) अपने बेटे और बेटी के साथ अकोला से खंडवा आई। सुबह करीब 4 बजे स्टेशन पर सो गई। यहां उसके बैग से आधार कॉर्ड, पैन कॉर्ड चोरी कर लिए गए। वहीं बस स्टैंड आए तो आरोपी सिकंदर बेटी को चप्पल दिलाने के बहाने साथ ले गया। फिर करीब दो घंटे तक नहीं लौटा। तलाश किया, लेकिन नहीं मिला। मामले में कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें आरोपी नजर आए। इसी आधार पर तफ्तीश करते हुए पुलिस ने 11 वर्षीय अपहृत बालिका को बोरखेड़ी से सुरक्षित दस्तयाब किया था। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए थे। एसपी ने दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया था।
वर्जन…
अपहरण मामले में सात माह से फरार इनामी आरोपी पति-पत्नी को नीमच से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
बीएल मंडलोई, टीआई, कोतवाली

Hindi News/ Khandwa / चप्पल दिलाने के बहाने बालिका का अपहरण वाले करने दंपती गिरफ्तार, पूछताछ में उगली वारदात की कहानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो