script77 केंद्रों पर 45 प्लस व बुजुर्गों का टीकाकरण कार्यक्रम रहेगा यथावत | Immunization program of 45 plus and elderly at 77 centers will remain | Patrika News
खंडवा

77 केंद्रों पर 45 प्लस व बुजुर्गों का टीकाकरण कार्यक्रम रहेगा यथावत

पहले चार दिन के सभी स्लॉट फुल, तीन दिन बाद का पंजीयन जारी

खंडवाMay 05, 2021 / 12:31 pm

harinath dwivedi

Coronavirus vaccination : अब यूपी के युवाओं की बारी, सात शहरों में एक मई से होगा वैक्सीनेशन

Coronavirus vaccination : अब यूपी के युवाओं की बारी, सात शहरों में एक मई से होगा वैक्सीनेशन

खंडवा. कोविड-19 वैक्सीनेशन में बुधवार से 18 प्लस वाले युवाओं को भी टीका लगाना आरंभ किया जाएगा। वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। पहले चार दिन के सभी टीकाकरण स्लॉट मंगलवार शाम को ही फुल हो गए। वहीं, अगले तीन दिन के लिए भी पंजीयन आरंभ हो गया था। बुधवार को युवाओं का टीकाकरण सिर्फ जिला अस्पताल के बी-ब्लॉक पर एक केंद्र में किया जाएगा। 45 प्लस और बुजुर्गों का टीकाकरण कार्यक्रम यथावत रखा गया है। बुधवार को शहर के सात केंद्र सहित ग्रामीण के 70 केंद्रों पर 45 प्लस का टीकाकरण होगा।
प्रदेश सरकार को वैक्सीन के डोज प्राप्त होते ही युवाओं के टीकाकरण की राह भी खुल गई है। बुधवार से युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा। बुधवार और गुरुवार को सिर्फ जिला अस्पताल के बी-ब्लॉक पर 100-100 युवाओं का टीकाकरण होगा। इसके बाद 8 व 10 मई को 280-280 युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा। 5, 6, 8 और 10 मई के सभी स्लॉट लाइन खुलते ही बुक हो गए। वहीं, 12, 13 और 15 मई के लिए भी स्लॉट पंजीयन शुरू हो गए थे। 12 से 15 मई को चार केंद्रों पर युवाओं का टीकाकरण होगा, जिसमें 410-410 युवाओं को टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए केंद्र भी बढ़ाए जाएंगे। जिला अस्पताल के बी-ब्लॉक में दो केंद्रों और दो ग्रामीण क्षेत्र के केंद्र पर युवाओं का टीकाकरण 12 मई से होगा। युवाओं को कोवेक्सीन का टीका ही लगाया जाएगा।

Home / Khandwa / 77 केंद्रों पर 45 प्लस व बुजुर्गों का टीकाकरण कार्यक्रम रहेगा यथावत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो