खंडवा

आइटम पर सियासतः कमलनाथ बोले- हमारे मंच पर भी ये आइटम नंबर -1 बैठे हैं

खंडवा और नेपानगर दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, इमरती देवी को आइटम बोलने के बाद फिर कसा तंज…।

खंडवाOct 19, 2020 / 01:46 pm

Manish Gite

 

खंडवा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को पुनासा आए। उन्होंने अपने आइटम वाले बयान पर ताजा बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह बहाना ढूंढ रहे हैं कि मैंने किसी का अपमान कर दिया है। कमलनाथ किसी का अपमान नहीं करता। सभा से पहले कमलनाथ ओंकारेश्वर में भी पूजा-अर्चना करने गए थे।

 

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि इमरती देवी को आइटम बताने वाले बयान पर एक बार फिर भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने अपनी सभा में मंच पर बैठे नेताओं के नाम लेकर कहा कि आज हमारे मंच पर आइटम नम्बर-1 थे राजनारायण सिंह। आइटम नम्बर-2 थे अजय सिंह। ऐसा बोलना क्या किसी का अपमान है? मैं तो सच्चाई के साथ पोल खोलता हूँ।

https://youtu.be/_tXNd-MvfH8

 

ओंकारेश्वर भी गए कमलनाथ

पुनासा में सभा से पहले कमलनाथ ओंकारेश्वर भी गए। उन्होंने वहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की। वे पुनासा में सभा के बाद नेपानगर भी जाएंगे। 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में से नेपानगर और मांधाता सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं। इसलिए खंडवा जिले और बुरहानपुर जिले में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पुनासा के बाद कमलनाथ की सभा नेपानगर के नेहरू स्टेडियम में भी है।

 

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7wwtqx

टिप्पणी के विरोध में मौन व्रत

इधर, कमलनाथ की टिप्पणी के विरोध में खरगौन में सोमवार को सुबह भाजपा जिला कार्यालय प्रांगण में मौन व्रत रखा गया। जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर नेतृत्व में सोमवार प्रातः 10 बजे से प्रारंभ मौन व्रत में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टिप्पणी के प्रति विरोध जताने एवं इस संबंध में जनजागरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पूरे प्रदेश में एक साथ मौन व्रत करने का निर्णय लिया गया। मौन व्रत का यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ। पार्टी के नेता, जनप्रतिनिधि, मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौन व्रत के इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Home / Khandwa / आइटम पर सियासतः कमलनाथ बोले- हमारे मंच पर भी ये आइटम नंबर -1 बैठे हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.