scriptखंडवा से सनावद के बीच ब्रॉडगेज लाइन का 75 % ट्रैक पूरा , 16 किमी बनने का इंतजार | khandwa sanawad broad gauge Line work And News Update | Patrika News
खंडवा

खंडवा से सनावद के बीच ब्रॉडगेज लाइन का 75 % ट्रैक पूरा , 16 किमी बनने का इंतजार

बायपास ट्रैक से खंडवा के बीच छह किमी और निमाडख़ेड़ी से सनावद तक बनना है दस किमी का ट्रैक

खंडवाJul 19, 2019 / 04:14 am

राजीव जैन

khandwa sanawad broad gauge Line work And News Update

khandwa sanawad broad gauge Line work And News Update

खंडवा. गेज परिवर्तन के तहत खंडवा से सनावद के बीच चल रहा ब्रॉडगेज लाइन बिछाने का कार्य निर्माण एजेंसियों ने लगभग 75 फीसदी पूरा कर लिया है। इस समय 16 किमी लंबा ट्रैक बिछाया जाना शेष है। इसका कार्य चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सनावद से खंडवा के बीच 56 किमी लंबा ट्रैक बनाया जाना है। इसमें रेलवे ने निमाडख़ेड़ी से अजंटी तक 40 किमी लंबी ब्रॉडगेज लाइन तैयार कर ली है। अब अहमदपुर खैगांव से निकली बायपास लाइन से खंडवा तक छह किमी और सनावद से निमाडख़ेड़ी तक दस किमी की लाइन बिछना बाकी है, लेकिन बायपास ट्रैक का सफल ट्रायल होने के बाद निर्माण कार्य की गति धीमी हुई है। हालांकि रेलवे की मानें तो सबकुछ ठीक रहा तो 2020 तक खंडवा से सनावद के बीच गेज परिवर्तन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
लालचौकी गेट तक अर्थवर्क कार्य पूरा
रेलवे ने अजंटी से खंडवा आउटर लालचौकी तक ट्रैक डालने के लिए अर्थवर्क का कार्य पूरा कर लिया है। पटरियां डालने के लिए जमीन तैयार है। ट्रैक के आसपास की नालियों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा पटरियां, स्लीपर सहित अन्य मटेरियल जुटा लिया गया है। निर्माण एजेंसी जल्द ही अहमदपुरखैगांव से खंडवा तक ट्रैक बिछाने का कार्य शुरू कर सकती हैं।

Home / Khandwa / खंडवा से सनावद के बीच ब्रॉडगेज लाइन का 75 % ट्रैक पूरा , 16 किमी बनने का इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो