scriptसंत प्रणामसागर महाराज के आगमन से होगा खंडवा धर्ममय | Khandwa will be religious with the arrival of Pranamasagar Maharaj | Patrika News
खंडवा

संत प्रणामसागर महाराज के आगमन से होगा खंडवा धर्ममय

-आचार्य डॉ. प्रणाम सागर महाराज का मंगल आगमन नगर में 19 फरवरी को-सनावद में आचार्यश्री को खंडवा आगमन के लिए समाजजनों ने किया श्रीफल भेंट

खंडवाFeb 17, 2020 / 12:02 pm

मनीष अरोड़ा

संत प्रणामसागर महाराज के आगमन से होगा खंडवा धर्ममय

-आचार्य डॉ. प्रणाम सागर महाराज का मंगल आगमन नगर में 19 फरवरी को-सनावद में आचार्यश्री को खंडवा आगमन के लिए समाजजनों ने किया श्रीफल भेंट

खंडवा. सकल जैन समाज खंडवा के प्रतिनिधि मंडल ने सनावद में विराजमान आचार्य प्रणामसागर महाराज के चरणों में खंडवा एवं सिद्ध क्षेत्र ऊन में संत सानिध्य के लिए श्रीफल भेंट किया। गुरुजी से प्राप्त स्वीकृति अनुसार आचार्यश्री का मंगल आगमन 19 फरवरी दोपहर 3.30 बजे इंदौर रोड से होगा। आहारचर्या दोंदवाड़ा एवं रात्रि विश्राम नवकार नगर में होगा।
दिगंबर जैन समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि 20 फरवरी को सकल जैन समाज की उपस्थिति में आचार्य डॉ. प्रणामसागर महाराज के सानिध्य में नवकार नगर जिन मंदिर में भगवान मुनि सुव्रतनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर मानस्तम्भ अभिषेक, मुनि सुव्रतनाथ भगवान के निर्वाण लाडू के पश्चात संगीतमय स्वर लहरियों के साथ सभी के कल्याणार्थ मुनि सुव्रतनाथ विधान किया जाएगा। इस अवसर पर नवकार नगर में प्रस्तावित संत निवास का भूमि पूजन भी आचार्यश्री के सानिध्य में किया जाएगा। आचार्यश्री की आहारचर्या और प्रवचन भी इस अवसर पर नवकार नगर में होंगे। शाम को आनंद यात्रा और भक्ति आरती नवकार नगर में होगी। खंडवा समाज के प्रतिनिधि मंडल में ख्यालीलाल सेठी, वीरेंद्र जैन, कैलाश पहाडिय़ा, दीपक सेठी, सुरेश जैन, सुभाष कमलेश सेठी, अशोक पाटनी, मनीष पाटनी, पवन पाटनी, पंकज छाबडा, पंकज सेठी, मनीष सेठी, सुनील जैन शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो