खंडवा

कोरोना को हराने वाला पहला जिला बनेगा खंडवा

-24 दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला जिले में-14 दिन से एक्टिव केस भी शून्य हुए, 28 दिन तक कोई मरीज नहीं मिलने पर खंडवा को किया जाएगा कोरोना मुक्त जिला

खंडवाJul 04, 2021 / 10:29 pm

मनीष अरोड़ा

-24 दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला जिले में-14 दिन से एक्टिव केस भी शून्य हुए, 28 दिन तक कोई मरीज नहीं मिलने पर खंडवा को किया जाएगा कोरोना मुक्त जिला

खंडवा.
जिला कोरोना संक्रमण मुक्त होने से सिर्फ चार कदम दूर खड़ा है। पिछले 24 दिन से एक भी मरीज कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। वहीं, जिले में एक्टिव केस खत्म हुए भी 14 दिन हो चुके है। कोरोना संक्रमण मुक्त होने के लिए जिले में 28 दिन तक कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिलना चाहिए। इसके बाद जिले के पूरी तरह से कोरोना मुक्त जिला घोषित किया जाएगा। इधर संक्रमण को रोकने के लिए पीपीपी मॉडल भी जिले में लागू कर दिया गया है।
सवा साल में 4040 मरीज कोरोना संक्रमित और 94 मौतों के बाद अब जिले में राहत की खबर है। अप्रैल 2020 से शुरू हुआ कोरोना संक्रमण का सिलसिला अब थम गया है। इसके बाद भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी सावधानी बरत रहा है। जिले में ट्रिपल पी यानि प्राइवेट प्रेक्टिसनर, पैथालॉजी, प्राइवेट नर्सिंग होम से रोजाना जानकारी मांगी जा रही है। करीब 150 मरीज सर्दी, खांसी के यहां से मिले है, लेकिन कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। इसके साथ ही हाई रिस्क वाले लोगों का भी रोजाना सैंपल लिया जा रहा है। प्रतिदिन 1400 करीब सैंपल निगेटिव आ रहे है। अब तक कुल 1 लाख 70 हजार से सैंपल लिए जा चुके है।
कोरोना की ब्लॉकवार स्थिति
ब्लॉक केस
खालवा 242
मूंदी 377
हरसूद 224
खंडवा ग्रामीण जावर 246
पंधाना 348
किल्लौद 052
खंडवा शहर 2424
छैगांवमाखन 227
कुल 4040
फैक्ट फाइल
170809 कुल सैंपल लिए
4040 मरीज मिले थे संक्रमित
3946 मरीजों ने दी संक्रमण को मात
94 मरीजों की हुई थी कोरोना से मौत
प्रतिशत में कोरोना
02.36 प्रतिशत रही संक्रमण की दर
97.67 प्रतिशत रहा रिकवरी रेट
02.32 प्रतिशत रही मौत की दर

Home / Khandwa / कोरोना को हराने वाला पहला जिला बनेगा खंडवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.