scriptकोविड बीमारी का कराया बीमा, होम क्वॉरेंटीन हुए तो प्रशासन से मांगा प्रमाण पत्र | Kovid gets insurance, sought certificate if home quarantine | Patrika News

कोविड बीमारी का कराया बीमा, होम क्वॉरेंटीन हुए तो प्रशासन से मांगा प्रमाण पत्र

locationखंडवाPublished: Aug 10, 2020 09:18:46 pm

-देश में पहली बार होम क्वॉरेंटीन के प्रमाण पत्र मांगने का अनोखा मामला-16 खोली निवासी युवक ने दिया स्वास्थ्य विभाग में आवेदन

कोविड बीमारी का कराया बीमा, होम क्वॉरेंटीन हुए तो प्रशासन से मांगा प्रमाण पत्र

-देश में पहली बार होम क्वॉरेंटी के प्रमाण पत्र मांगने का अनोखा मामला-16 खोली निवासी युवक ने दिया स्वास्थ्य विभाग में आवेदन

खंडवा.
कोरोना का सैंपल देने के बाद 14 दिन क्वॉरेंटीन रहने वाले एक युवक ने होम क्वॉरेंटीन का प्रमाण पत्र मांगा है। संभवत: ये देश में पहला मामला हो सकता है जिसमें होम क्वॉरेंटीन का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। दरअसल युवक द्वारा कोविड-19 बीमारी को लेकर एक बीमा पॉलिसी कराई गई हैं, जिसका क्लेम लेने के लिए उसे होम क्वॉरेंटीन या सैंपल रिपोर्ट लगाना आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस प्रकार का कोई भी प्रमाण पत्र दिए जाने से मना कर दिया गया है।
महाराणा प्रताप घासपुरा वार्ड 16 खोली निवासी युवक राहुल पिता राजू वर्मा की बड़ी भाभी को बुखार और खांसी की शिकायत थी। जिसके चलते 27 जुलाई को उनका कोरोना का सैंपल लिया गया था। साथ ही 28 जुलाई का युवक का भी कोरोना का सैंपल लिया गया था। दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन नियमानुसार राहुल वर्मा, उनकी भाभी और भाई को स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटीन किया था। परिवार अभी भी होम क्वॉरेंटीन में है। राहुल वर्मा ने सोमवार को होम क्वॉरेंटीन वार्ड प्रभारी शिक्षक प्रदीप दीक्षित को एक आवेदन देकर परिवार के सभी लोगों का होम क्वॉरेंटीन का प्रमाण पत्र मांगा है। प्रदीप दीक्षित ने बताया कि हमने ये आवेदन संबंधित विभाग को भेज दिया है।
तीन माह पहले कराया था बीमा
होम क्वॉरेंटीन का प्रमाण पत्र मांगने वाले राहुल वर्मा एक निजी बैंक में कार्यरत है। इस बैंक का रिलायंस बीमा कंपनी से बीमा को लेकर गठजोड़ है। रिलायंस द्वारा कोविड-19 बीमारी का भी बीमा किया जा रहा है। राहुल वर्मा ने बताया कि उन्होंने 750 रुपए प्रीमियम वाला कोविड बीमारी का बीमा कराया था। जिसमें पॉजिटिव पाए जाने पर कंपनी 50 हजार और होम क्वॉरेंटीन रहने पर 25 हजार का क्लेम देगी। क्लेम के लिए उन्हें होम क्वॉरेंटीन या कोविड जांच के लिए दिए सैंपल की जांच रिपोर्ट चाहिए। वे अभी होम क्वॉरेंटीन में है, जिसके कारण उन्होंने होम क्वॉरेंटीन करने वाले शिक्षक जो रोजाना घर पर जानकारी लेने आते हैं, उन्हें आवेदन दिया है।
हम नहीं दे सकते प्रमाण पत्र
स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वॉरेंटीन का कोई प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता है। यदि युवक को आवश्यकता है तो उसे उसके जांच की रिपोर्ट दी जा सकती है। बीमा क्लेम में ये मान्य होगी या नहीं इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है।
डॉ. योगेश शर्मा, जिला महामारी अधिकारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो