खंडवा

कोविड-19 वैक्सीनेशन- अंतिम दिन टूटा रिकार्ड, 300 ने लगवाया टीका

-मेडिकल कॉलेज बूथ पर 165, जिला अस्पताल के 112 हितग्राही पहुंचे अंतिम दिन-सोमवार से दूसरे ब्लॉकों पर होगा टीकाकरण शुरू, प्रदेश से आएगा कार्यक्रम-खंडवा में बचे हुए हितग्राहियों का अब एक माह बाद आएगा नंबर

खंडवाJan 21, 2021 / 10:38 pm

मनीष अरोड़ा

-मेडिकल कॉलेज बूथ पर 165, जिला अस्पताल के 112 हितग्राही पहुंचे अंतिम दिन-सोमवार से दूसरे ब्लॉकों पर होगा टीकाकरण शुरू, प्रदेश से आएगा कार्यक्रम-खंडवा में बचे हुए हितग्राहियों का अब एक माह बाद आएगा नंबर

खंडवा.
कोरोना टीकाकरण को लेकर पिछले तीन दिनों से दिख रही स्वास्थ्य कर्मियों की अरूचि खत्म हुई और गुरुवार को चौथे दिन रिकार्ड टीकाकरण हुआ। तीनों बूथों पर कुल 300 लोगों ने गुरुवार को कोरोना का टीका लगवाया। सबसे ज्यादा टीकाकरण मेडिकल कॉलेज बूथ पर हुआ, जहां 165 हेल्थ वर्कर्स गुरुवार को टीका लगवाने पहुंचे। सबसे कम टीकाकरण छैगांवमाखन बूथ पर 23 लोगों का हुआ। हालांकि यहां पहले तीन दिन में ही एक तिहाई से अधिक टीकाकरण हो चुका था। अब दूसरे ब्लॉकों पर सोमवार से टीकाकरण आरंभ होगा।
जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य 16 जनवरी से आरंभ हुआ था। जिसमें तय चार दिनों में बी-ब्लॉक भवन में दो बूथों पर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के 800 हेल्थ वर्कर्स और छैगांवमाखन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बूथ पर 303 कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जाना था। पहले तीन दिन में मेडिकल कॉलेज के सिर्फ 117 और जिला अस्पताल के 142 हेल्थ वर्कर्स ही टीकाकरण के लिए पहुंचे थे। वहीं, छैगांवमाखन में 220 लोग टीकाकरण करवा चुके थे। सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि गुरुवार को मेडिकल कॉलेज बूथ पर 165 लोगों ने टीका लगवाया। जिसमें पूर्व में छूटे हुए हेल्थ वर्कर्स को भी शामिल किया गया। वहीं, जिला अस्पताल के केंद्र पर 112 लोगों का टीकाकरण हुआ। छैगांवमाखन बूथ पर बचे हुए 83 लोगों में से 23 ने टीका लगवाया।
उपार्जन कार्य में लगे कर्मचारियों का होगा टीकाकरण
प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति फैज अहमद किदवई ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि गेहूं उपार्जन कार्य से जुड़े अमले को भी कोविड-19 टीकाकरण में शामिल किया जाए। जिसमें सहकारिता विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम तथा मार्कफेड के मैदानी अमले को कोविड से सुरक्षा प्रदान करने के लिये फ्रंटलाइन वर्कर्स में शामिल कर इनका पंजीयन करने के लिए कहा है, जिससे कि कोरोना से इन्हें सुरक्षित किया जा सके।
जिले में 70.63 प्रतिशत रहा टीकाकरण
पहले चरण में चयनित तीन केंद्रों पर चार दिन में जिला अस्पताल के 506 में से 400, मेडिकल कॉलेज के 413 में से 400 और छैगांवमाखन के 303 हेल्थ वर्कस को टीका लगना था। कुल 11 सौ चयनित हेल्थ वर्कर्स में से 777 लोगों का टीकाकरण हुआ, जो 70.63 प्रतिशत रहा। इसमें सबसे ज्यादा 81 प्रतिशत छैगांवमाखन में, 70.5 प्रतिशत मेडिकल कॉलेज बूथ और 63.5 प्रतिशत जिला अस्पताल केंद्र पर हुआ। 11 सौ में से करीब 150 लोगों को एलर्जिक, अवकाश पर होने, प्रसूता, गर्भवती होने के कारण टीका नहीं लगा। वहीं, 183 लोग अनुपस्थित रहे। इन लोगों को अब अगले माह मौका दिया जाएगा।
टीकाकरण की ये रही स्थिति
254 जिला अस्पताल के बूथ-1 पर
282 मेडिकल कॉलेज के बूथ-2 पर
243 छैगांवमाखन बूथ-3 पर
चार दिन की स्थिति
तारीख बूथ एक बूथ दो बूथ तीन
16 जनवरी 53 44 73
18 जनवरी 38 28 54
20 जनवरी 51 45 93
21 जनवरी 112 165 23
सरकार तय करेगी साइड
जिले में कुल 70.63 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। सोमवार से दूसरे ब्लॉकों पर टीकाकरण होगा, जिसकी साइड प्रदेश सरकार द्वारा तय की जाएगी। 1222 में से बचे 122 लोगों को अगले चरण में शामिल किया जाएगा। जो अनुपस्थित रहे, उनका टीकाकरण सरकार तय करेगी।
डॉ. अनिल तंतवार, जिला टीकाकरण अधिकारी

Home / Khandwa / कोविड-19 वैक्सीनेशन- अंतिम दिन टूटा रिकार्ड, 300 ने लगवाया टीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.