script5 वीवीपैट की पर्ची से होगा इवीएम का मिलान, 5 घंटे देरी से आएंगे परिणाम | Lok Sabha election counting of 23 may | Patrika News
खंडवा

5 वीवीपैट की पर्ची से होगा इवीएम का मिलान, 5 घंटे देरी से आएंगे परिणाम

खंडवा, पंधाना, मांधाता और हरसूद के लिए यहां होगी काउंटिंग, शेष खरगोन, बुरहानपुर और देवास में होगी

खंडवाMay 21, 2019 / 04:13 pm

राहुल गंगवार

Lok Sabha election-2019

Lok Sabha election-2019

खंडवा. लोकसभा चुनाव-2019 के मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियां होने लगी हैं। इवीएम व वीवीपैट स्ट्रांग रूम में कैद हो चुकी है। 14 टेबल प्रत्येक विधानसभा के लिए मतगणना स्थल पर लगाई जाएंगी। ऐसे में मांधाता के परिणाम सबसे पहले आने की उम्मीद है। हालांकि 5 वीवीपैट की पर्ची से इवीएम के आंकड़ों का मिलान होगा। इससे अंतिम परिणाम आने में 5 घंटे की देरी हो सकती है।
23 मई गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों को गिना जाएगा। हर राउंड में दलों को बाकायदा पावती भी दी जाएगी। इस बार नया पेच यह है कि हर बार की तरह इस बार 5 गुना ज्यादा वीवीपैट (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) की पर्चियों से इवीएम के आंकड़ों का मिलान होगा। अंतिम नतीजे 5 घंटे देरी से मिलने में ये सबसे बड़ी वजह बनेगी। रात 8 बजे तक ही अंतिम परिणाम सामने आ पाएंगे। हालांकि दोपहर 2 बजे तक रूझान मिलने शुरू हो जाएंगे। जो विधानसभा, जिस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है, उनके पोस्टल बैलेट वहीं गिने जाएंगे, जबकि इवीएम व वीवीपैट की गणना संबंधित जिला मुख्यालय पर होगी।

ये व्यवस्था
मतगणना के लिए स्थल पर कक्षों का आवंटन हो चुका है। सभी की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है।
मतगणना डाइट स्थित स्ट्रांग रूम में ही होगी, गिनती के लिए टेबल, बिजली और अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं।
इवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटर मशीन), वीवीपैट की सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
हर टेबल पर उम्मीदवार की तरफ से गणना अभिकर्ता होंगे, ये अपनी टेबल से दूसरी पर नहीं जा सकेंगे।
उम्मीदवार व उनके निर्वाचन अभिकर्ता को गणना कक्ष की अन्य टेबल का अवलोकन करने की इजाजत होगी।
हर विधानसभा में गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी, हर टेबल पर 3 कर्मचारी होंगे।
– एक टेबल रिटर्निंग ऑफिसर की होगी। सभी टेबल पर एकसाथ गिनती शुरू होगी। हर चरण के मतों की घोषणा होगी।
– मतगणना के दौरान 100 मीटर के दायरे में बिना अनुमति के कोई प्रवेश नहीं कर सकेगा।

इतनी टेबल, इतने राउंड
विधानसभा बूथ राउंड
बागली 294 21
मांधाता 265 19
खंडवा 299 21
पंधाना 318 22
नेपानगर 305 21
बुरहानपुर 345 25
भीकनगांव 276 20
बड़वाह 268 19
(विधानसभाओं की काउंटिंग खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर व देवास जिले में होगी)


पैरेलल नहीं होगा वीवीपैट से मिलान
इस बार 5 वीवीपैट की पर्चियों से मिलान होना है, ये पैरेलल नहीं होगा। मतलब, एक खत्म होने के बाद ही दूसरी से कर पाएंगे। मतगणना की पूरी कार्ययोजना तैयार है।
विशेष गढ़पाले, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

Home / Khandwa / 5 वीवीपैट की पर्ची से होगा इवीएम का मिलान, 5 घंटे देरी से आएंगे परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो