scriptखंडवा में सबसे ज्यादा 309 मिमी बारिश, सबसे कम हरसूद में | Maximum 309 mm of rain in Khandwa, lowest in Harsud | Patrika News
खंडवा

खंडवा में सबसे ज्यादा 309 मिमी बारिश, सबसे कम हरसूद में

खंडवा में सबसे ज्यादा 309 मिमी बारिश, सबसे कम हरसूद में

खंडवाJul 23, 2021 / 11:01 am

harinath dwivedi

rain_in_rajasthan.jpg
खंडवा . लंबे इंतजार के बाद जिले में एक बार फिर मानसून के प्रभावी होने से मौसम बदला है। पिछले दो दिन से जिले में आसमान में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। इस दौरान कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। गुरुवार को भी शहर में व आसपास के क्षेत्र में बादल छाए रहे। ठंडी हवा ं चलने से वातावरण में ठंडक घुली है। वहीं बारिश के इस सीजन में जिले में सबसे ज्यादा बारिश खंडवा ब्लॉक में 309.0 मिमी हुई है और सबसे कम बारिश नया हरसूद में 204.0 मिमि दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने जिले में 24 घंटे में भी बारिश की संभावना जताई है।
जिले में अब तक 259.6 मिमी औसत बारिश : इस सीजन में जिले में 1 जून से अब तक 259.6 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष 362.4 मिमी औसत बारिश हुई थी। भू-अभिलेख के अनुसार 1 जून से अब तक जिले में 259.6 औसत बारिश दर्ज हुई है जिसमें खंडवा में 309.0, नया हरसूद में 204.0, पंधाना में 261.0, पुनासा में 220.0, खालवा में 304.0 में बारिश दर्ज की गई है।
————————————————

Home / Khandwa / खंडवा में सबसे ज्यादा 309 मिमी बारिश, सबसे कम हरसूद में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो