scriptसबसे ज्यादा बारिश – औसत से कई गुना ज्यादा पानी गिरा | Most rainfall in mp khandwa | Patrika News

सबसे ज्यादा बारिश – औसत से कई गुना ज्यादा पानी गिरा

locationखंडवाPublished: Aug 28, 2019 02:57:28 pm

Submitted by:

deepak deewan

कई गुना ज्यादा पानी गिरा

Most rainfall in mp khandwa

Most rainfall in mp khandwa

खंडवा. इस सीजन में निमाड़ में मानसून मेहरबान रहा। भारी बारिश के बाद जिले की बारिश का कोटा लगभग पूरा हो हो गया है। इस समय सिर्फ 3.69 इंच बारिश की जरूरत बनी हुई है। मौसम की सक्रियता बनी रही तो आने वाले कुछ ही समय में यह भरपाई भी हो जाएगी। जिले की औसत बारिश 808 एमएम मतलब 32.08 इंच है। इसमें से अब तक 736.1 एमएम यानी 29.11 इंच औसत बारिश हो चुकी है।
बारिश का जिले में कोटा पूरा करने 3.69 इंच वर्षा की जरूरत
मंगलवार को दोनों बांध इंदिरासागर और ओंकारेश्वर से लगातार 12वें दिन पानी छोड़ा गया। इसमें इंदिरासागर बांध से 12 गेटों को तीन मीटर तक खोलकर और आठ टरबाइन चलाकर 10540 क्यूमेक्स पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। इस दौरान बांध का जलस्तर 261.09 मीटर रहा। यह पानी ओंकारेश्वर पहुंच रहा है। बांध का जलस्तर 192.83 बना हुआ है। मंगलवार को ओंकारेश्वर बांध के 14 गेटों को अलग-अलग साइज में खोलकर 11116 क्यूमेक्स पानी प्रति सेकंड छोड़ा गया।
जिले में अब तक कुल 3680.8 मिमी बारिश
मंगलवार को सुबह से ही मौसम में ठंडक रही और आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद घने और काले बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि मौसम बदलने से दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। मंगलवार को अधिकतम 26.1 डिग्री और नयूनतम पारा 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं वातावरण में आद्रता 93 फीसदी रही। इधर, पिछले 24 घंटों में जिले में 67 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसमें खंडवा में 13 एमएम और हरसूद, पुनासा में 20-20 एमएम बारिश हुई।
जिले की औसत बारिश 808 एमएम मतलब 32.08 इंच है

भूअभिलेख के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो इस वर्ष जून से अब तक जिले में कुल 3680.8 मिमी बारिश हुई है। इसमें खंडवा में 1286, हरसूद में 459, पंधाना में 689.8, पुनासा में 519 और खालवा में 727 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस प्रकार इस सीजन में औसत वर्षा 736.1 मिमी हो चुकी। जबकि पिछले साल 643.3 मिमी औसत बारिश हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो