scriptMp Patwari: जरुरी नहीं मोबाइल से आधार लिंक, अंतिम दिन आज, मौका न छूटे | Mp Patwari: Not necessarily mobile based link last day today | Patrika News
खंडवा

Mp Patwari: जरुरी नहीं मोबाइल से आधार लिंक, अंतिम दिन आज, मौका न छूटे

मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा का आवेदन भरने का 15 तारीख अंतिम दिन है। यानी रात 12 बजे तक ऑनलाइन भर सकते हैं। आधार से मोबाइल लिंक जरुरी नहीं हैं अब।

खंडवाNov 15, 2017 / 01:08 pm

संजय दुबे

mp-patwari-question-and-answers-syllabus-exam-pattern

mp-patwari-question-and-answers-syllabus-exam-pattern

खंडवा. निमाड़ में पटवारियों के ५१४ पद रिक्त है जिसके लिए खुली भर्तियां निकली है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन अभी तक नहीं किया है वह 15 नवंबर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं सबसे बड़ी अड़चन यानी आधार से मोबाइल नंबर लिंक होने की दूर हो गई है। मतलब अब आधार नंबर से ही आपका व्यापम की आईडी बनेगी और इसके बाद सीधे आवेदन आप कर सकेंगे। इस प्रक्रिया से खंडवा को २०० और निमाड़ को कुल ५१४ पटवारी मिलेंगे। सरकार ने नई भर्ती के लिए योग्यता में संसोधन किया है। अब जिलेवार भर्ती होगी। 12वीं की जगह स्नातक न्यूनतम योग्यता होगी। पूरे प्रदेश में ९ हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती होगी।

निमाड़ में भर्ती की ये स्थिति…
२०० खंडवा
१७८ खरगोन
०७३ बड़वानी
०६३ बुरहानपुर
५१४ कुल
खंडवा में यूं होगा पद क्रम…
८२ अनारक्षित २२ अज ा७६ अजजा २० अन्य पिछड़ा वर्ग
खंडवा के लिए भी महत्वपूर्ण…
०९ रिक्तियां नि:शक्तजन के लिए
०४ पद इनमें से श्रवणबाधितों के लिए
०५ पद इसमें से अस्थिबाधित के लिए आरक्षित (जिस श्रेणी का नि:शक्तजन इन पदों के लिए चयनित होगा, उसे उसी श्रेणी के लिए मान्य किया जाएगा।
ये पद प्रत्येक श्रेणी की बिना वर्ग/ओपन रिक्तियों में समाहित हैं।)

ये है पूरी प्रक्रिया…
28 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना शुरू 1५ नवंबर तक भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
१६ नवंबर तक आवेदन पत्रों में संशोधन हो सकेगा ०९ से ३१ दिसंबर के बीच ऑनलाइन परीक्षा होगी
यह रियायत भी मिल रही अभ्यर्थी को
सीपीसीटी (कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट) पास होने की अनिवार्यता नहीं रहेगी। चयनित उम्मीद्वार को दो साल के अंदर कम्प्यूटर दक्षता हासिल करनी होगी।
यह भी जानिए…
– पहले की तुलना में अब बदल गया है काम का तरीका
– राजस्व विभाग ने नियमों का मसौदा बोर्ड को भेज दिया है।
– शैक्षणिक योग्यता के दायरे को बढ़ाते हुए स्नातक किया गया है।
– अब तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा है। गिरदावरी, जमीन सीमांकन मशीनों से।

गृह तहसील में नहीं होगी पदस्थापना
चयनित उम्मीदवार को गृह तहसील में नियुक्ति नहीं मिलेगी। विभागीय अफसरों की मानें तो वैसे तो ये सेवा नियम का मामला है पर किसी को इसको लेकर असमंजस न रहे, इसलिए भर्ती संबंधी आवेदन में इसे स्पष्ट कर दिया गया है।
ये रहेंगे ऑनलाइन परीक्षा केंद्र
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, कटनी व सीधी में ऑनलाइन परीक्षा के केंद्र रहेंगे।खबर के साथकृपया, उचित ग्राफिक्स व क्लिप आर्ट लगाएं।
…..

Home / Khandwa / Mp Patwari: जरुरी नहीं मोबाइल से आधार लिंक, अंतिम दिन आज, मौका न छूटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो