scriptदशहरा और दीपावली के लिए जल्दी बुक कराएं टिकट, अधिकतर ट्रेनें पैक | national thereis no reservation in train for dussehra and diwali | Patrika News
खंडवा

दशहरा और दीपावली के लिए जल्दी बुक कराएं टिकट, अधिकतर ट्रेनें पैक

दीपावली की छुट्यिों में कहीं जाने का प्रोग्राम है तो ये खबर आपके काम की है। जी हां दिल्ली, मुंबई, गोवा, पंजाब सहित केरल की ट्रेनों में बुकिंग कराएं।

खंडवाSep 23, 2017 / 10:04 am

जितेंद्र तिवारी

Indian Railway Catering and Tourism Corporation,khandwa latest news,khandwa railway station,

Indian Railway Catering and Tourism Corporation,khandwa latest news,khandwa railway station,

खंडवा. यात्रीगण ध्यान दें, यदि आप दीपावली त्योहार परिवार के साथ मनाने घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो रिजर्वेशन भी जल्द ही करा लें। क्योंकि लंबी दूरी की ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग शुरू हो गई है। कुछ ही ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलने की गुंजाइश बची है। इसमें दिल्ली की ओर जाने वाली ज्यादातर गाडिय़ां फुल हो चुकी हैं। अभी मुंबई की ओर जाने वाली गाडिय़ों में सीटें उपलब्ध हैं। पुणे जाने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग शुरू हो गई है।
दीपावली १९ अक्टूबर को है। इसे लेकर १६ से २१ अक्टूबर तक लगभग सभी ट्रेनें फुल हो गई हैं। रिजर्वेशन काउंटर खुलते ही काउंटर पर यात्रियों की कतार लग रही है। यात्रियों ने त्योहार पर घर जाने के लिए अभी से रिजर्वेशन कराना शुरू कर दिया है, ताकि दीपावली पर आसानी से घर पहुंच सकें।

दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में लंबी कतार
स्पेशल ट्रेनों पर रेलवे कर रहा मंथन
दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने का मन बना रहा है। हालांकि अब तक कोई भी स्पेशल ट्रेन चलाने पर निर्णय नहीं लिया गया है। रेल अफसरों की मानें तो त्योहारों के दौरान नियमित ट्रेनों की स्थितियों का आकलन करने के बाद ही स्पेशल ट्रेनें चलाने पर विचार किया जाएगा।

तत्काल में भी टिकट के लिए मशक्कत
दीपावली के चलते जो लोग तत्काल टिकट के भरोसे बैठे हैं, उन्हें टिकट मिलने की संभावना कम है। क्योंकि तत्काल टिकट लेने में मारामारी होगी। इससे कई लोग कन्फर्म टिकट से वंचित रह जाएंगे। ऐसे में कई लोगों को यात्रा रद्द करना पड़ सकती है। या फिर निजी वाहन व जनरल बोगी में सफर करना होगा।

ये है ट्रेनों की स्थिति (१६ से २१ अक्टूबर के बीच)
खंडवा से दिल्ली की ओर…
ट्रेन वेटिंग
झेलम एक्सप्रेस (११०७७) १५०-३००
पंजाब मेल (१२१३७) १८०-२५०
गोवा एक्सप्रेस (१२७७९) १००-१३०
सचखंड एक्सप्रेस (१२७१५) ७५-११६
मंगला एक्सप्रेस (१२६१७) १५-१५०
इनमें मिल सकती कन्फर्म टिकट
अमृतसर एक्सप्रेस (११०५७) १-५०
कर्नाटका एक्सप्रेस (१२६२७) २९-५०
निजामुद्दीन एक्सप्रेस (१७३०५) ८-४०
श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (१२४८५) ४-३५
खंडवा से मुंबई की ओर…
ट्रेन नंबर वेटिंग
मंगला एक्सप्रेस (१२६१८) १८-६७
हावड़ा मेल एक्सप्रेस (१२३२१) २६-६३
महानगरी एक्सप्रेस, पुष्पक, साकेत, पंजाब, कुशीनगर एक्सप्रेस में सीटें उपलब्ध हैं।
खंडवा से पुणे की ओर…
झेलम एक्सप्रेस (११०७८) ६-४८
गोवा एक्सप्रेस (१२७८०) २७-६०
पुणे एक्सप्रेस (१२१५०) २०-५०
स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (१२७८२) १४-६७
गोरखपुर एक्सप्रेस १५०१८ १३-१६ (सीट उपलब्ध)

Home / Khandwa / दशहरा और दीपावली के लिए जल्दी बुक कराएं टिकट, अधिकतर ट्रेनें पैक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो