खंडवा

अब कोरोना के साथ मच्छर जनित रोगों से भी करना होगा सामना

-बारिश के चलते मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया रोग फैलने की आशंका-विभाग ने बनाई मलेरिया से निपटने की रणनीति, कोरोना की भी करेंगे पहचान

खंडवाJun 08, 2020 / 10:41 pm

मनीष अरोड़ा

-बारिश के चलते मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया रोग फैलने की आशंका-विभाग ने बनाई मलेरिया से निपटने की रणनीति, कोरोना की भी करेंगे पहचान

खंडवा.
पिछले तीन माह से कोरोना के कहर का सामना कर रहे जिलेवासियों को अब मच्छर जनित रोगों से भी सावधानी बरतना पड़ेगी। बारिश के चलते आने वाले दिनों में मच्छर जनित रोगों के बढऩे की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया, चिकन गुनिया, डेंगू जैसे रोगों से सामना करने का प्लान बनाया है। सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के बाद कलेक्टर अनय द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों को मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर अनय द्विवेदी ने जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनीषा जुनेजा को निर्देश दिए कि मलेरिया, चिकन गुनिया, डेंगू जैसे रोग बारिश में फैलने की आशंका प्रबल रहती है। अभी प्रशासन सहित पूरा स्वास्थ्य अमला कोरोना की रोकथाम के लिए लगा हुआ है। ऐसे में मच्छर जनित रोगों को भी कोरोना के साथ रोकना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती रहेगी। इसके लिए उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विभागों से जो सहयोग चाहिए वो लिया जाए। साथ ही आगामी दिनों में नगर निगम आयुक्त के साथ बैठक कर मच्छर जनित रोगों को रोकने के लिए एक्शन प्लान भी बनाया जाए।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनीषा जुनेजा ने बताया कि जिले में मलेरिया से ज्यादा चिकन गुनिया और डेंगू का खतरा रहता है। वहीं, कुछ गांव ऐसे भी चिह्नित है जहां हर साल मलेरिया का प्रकोप फैलता है। ऐसे ग्रामों के लिए माइक्रो प्लान बनाया जा रहा है। पीएचई विभाग से फूटी पाइप लाइन सुधारने, आशा, उषा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मच्छर जनित रोगों के लिए घर घर जाकर स्वच्छता रखने, मच्छरों को पनपने वाली परिस्थितियों पर लोगों द्वारा रोक लगाने की सलाह दी जा रही है। बैठक में एडीएम नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम संजीव पांडेय, डीएचओ डॉ. एनके सेठिया उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.