scriptकोरोना वायरस का असर: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के पट बंद, दादाजी धाम में समाधि से 5 फीट दूर से हो रहे दर्शन | Omkareshwar temple closed due to corona virus | Patrika News
खंडवा

कोरोना वायरस का असर: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के पट बंद, दादाजी धाम में समाधि से 5 फीट दूर से हो रहे दर्शन

चैत्रनवरात्र, गणगौर उत्सव रहेगा फीका, हिंगलाज देवी का नहीं होगा भंडारादिगंबर जैन मंदिर दो घंटे खुलेगा

खंडवाMar 21, 2020 / 03:37 pm

dharmendra diwan

Omkareshwar temple closed due to corona virus

ओंकारेश्वर। ज्योतिर्लिंग ओंकार मंदिर के पट हुए बंद।

खंडवा. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विश्वभर में हाहाकार मचा हुआ है। देश के प्रमुख बड़े मंदिरों कोरोना वायरस से बचाव के चलते बंद कर दिया गया है। इसी का असर खंडवा जिले में भी देखने को मिल रहा है। देश की 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ओंकारेश्वर मंदिर में भी पट बंद हो चुके है। यहां मंदिर में सन्नाटा छाया हुआ है। श्री दादाजी धाम खंडवा में भी समाधि स्थल पर फूलमाला, प्रसादी चढ़ाने का कार्य बंद हो गया। समाधि से 5 फीट दूर तक भक्तों को दर्शन करने दिया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है। मंदिर के ट्रस्टी सुभाष नागौरी ने बताया दादाजी मंदिर में गर्भ गृह में प्रवेश हो सकता है। लेकिन समाधि के दर्शन 5 फीट दूर से करने होंगे। भक्त धूनीमाई में आहूति भक्तजन के रूप में नारियल, प्रसाद चढ़ा सकते है।
चैत्र नवराज में हिंगलाज जयंती पर होने वाले भंडारे को निरस्त कर दिया है। हिंगलाज माता नवदुर्गा उत्सव समिति माली कुआं खंडवा ने यह निर्णय लिया है। मंदिर सदस्य संजय शर्मा ने बताया कई सालों से भंडारा समिति द्वारा संचालित किया जा रहा था। लोगों के स्वास्थ को देखते हुए समिति ने इस वर्ष भंडारा नहीं करने का निर्णय लिया है। हिंगलाज जयंती पर भावसार समाज द्वारा निकलने वाली चुनरी यात्रा भी निरस्त कर दी है। जैन समाज ने भी 22 मार्च को दिगंबर जैन मंदिर में सुबह 5 से 7 तक ही खुले रखने का निर्णय। उसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। कोरोना वायरस के कारण निमाड़ का प्रसिद्ध निमाड़ उत्सव भी इस बार फीका रहेगा।

Home / Khandwa / कोरोना वायरस का असर: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के पट बंद, दादाजी धाम में समाधि से 5 फीट दूर से हो रहे दर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो