scriptसरकारी स्कूल में भी अब ऑनलाइन एडमिशन, उत्कृष्ट स्कूल ने जारी किया फॉर्म | online admission form in school | Patrika News
खंडवा

सरकारी स्कूल में भी अब ऑनलाइन एडमिशन, उत्कृष्ट स्कूल ने जारी किया फॉर्म

कोरोना का असर…संकटकाल में प्रत्यक्ष रूप से आवेदन फॉर्म से प्रवेश में समस्या को देखते हुए फॉर्म जारी किया, घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे छात्र-छात्राएं, मेरिट के आधार पर कक्षा 9वीं व 11वीं में मिलेगा प्रवेश

खंडवाJun 04, 2020 / 11:11 pm

अमित जायसवाल

education news in hindi, education, library, students, govt school, online study, online class, online classes, engineering college

education news in hindi, education, library, students, govt school, online study, online class, online classes, engineering college

खंडवा. कोरोना के संक्रमण काल का असर अब नए बदलाव भी अपने साथ लाया है। सरकारी स्कूल भी ऑनलाइन एडमिशन की तरफ बढ़े हैं। उत्कृष्ट स्कूल ने ऑनलाइन फॉर्म भी जारी कर दिया है।

शहर के रायचंद्र नागड़ा शा. उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9वीं में उत्कृष्ट विद्यालय चयन परीक्षा वर्ष-2020 के परीक्षा परिणाम के आधार पर कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए बनाए गए ऑनलाइन फॉर्म का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी जेएल रघुवंशी द्वारा किया गया। प्राचार्य आरके सेन ने बताया कि वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमण व स्कूलों में अवकाश को ध्यान में दखते हुए वर्तमान में प्रत्यक्ष रूप से आवेदन फॉर्म के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया संभव नहीं है। इसलिए संस्था द्वारा ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से छात्रों को 20 जून तक अपना प्रवेश सुनिश्चित करने की सुविधा प्रदान की है।
मोबाइल से भर सकते हैं फॉर्म
उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2020 के परीक्षा परिणाम के आधार पर उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में चयन के लिए मेरिट में स्थान पाने वाले छात्र अपने मोबाइल फोन के माध्यम से लिंक पर जाकर प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।
फॉर्म में भरना होगी ये जानकारी
ऑनलाइन फॉर्म में जाकर प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। इस फॉर्म के आधार पर छात्र को अस्थायी प्रवेश संस्था में दिया जागा। स्कूल शुरू होने के बाद छात्र को सभी दस्तावेजों का परीक्षण संस्था में करवाना होगा। दस्तावेज सही पाए जाने व निर्धारित फीस जमा करने के बाद छात्र को संस्था में स्थायी प्रवेश दिया जाएगा। सेन ने बताया कि मेरिट सूची में चयनित छात्र फॉर्म ऑनलाइन करने के पूर्व सभी दस्तावेज अपने पास तैयार रखें, जिससे ऑनलाइन फॉर्म भरने में आसानी होगी। सेन ने मेरिट सूची में चयनित सभी विद्यार्थियों से अंतिम तारीख के पहले ही ऑनलाइन आवेदन कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।

Home / Khandwa / सरकारी स्कूल में भी अब ऑनलाइन एडमिशन, उत्कृष्ट स्कूल ने जारी किया फॉर्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो