scriptओपन वर्ग में भाई प्रिंस और बहन अनेरी सोनकर बनी जिला केसरी | Patrika News
खंडवा

ओपन वर्ग में भाई प्रिंस और बहन अनेरी सोनकर बनी जिला केसरी

खंडवा. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल इंडोर स्टेडियम में चल रही जिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ। शाम 6 से रात 9 बजे तक 20 फाइनल मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में ओपन महिला वर्ग से अनेरी सोनकर और ओपन पुरुष वर्ग से प्रिंस सोनकर को जिला केसरी बने। दोनों भाई-बहन को गदा एवं पट्टा पहनाकर जिला केसरी से नवाजा गया।

खंडवाAug 19, 2019 / 01:03 pm

dharmendra diwan

patrika

खंडवा। जिला केसरी अनेरी को गुुर्ज एवं पट्टा पहनाकर सम्मानित किया।

खंडवा. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल इंडोर स्टेडियम में चल रही जिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ। शाम 6 से रात 9 बजे तक 20 फाइनल मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में ओपन महिला वर्ग से अनेरी सोनकर और ओपन पुरुष वर्ग से प्रिंस सोनकर को जिला केसरी बने। दोनों भाई-बहन को गदा एवं पट्टा पहनाकर जिला केसरी से नवाजा गया। प्रतियोगिता में ओपन वर्ग के अलावा अलग-अलग 9 वर्ग के प्रथम आने वाले विजेता भी जिला केसरी रहे। मुख्य अतिथि सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक देवेंद्र वर्मा, विधायक राम दांगोरे और महापौर सुभाष कोठारी के हाथों विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर सांसद नंद कुमार सिंह चौहान, विधायक देवेंद्र वर्मा और राम दांगोरे ने शहर में कुश्ती को सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। अरुण सिंह मुन्ना, धर्मेंद्र बजाज, दिनेश पालीवाल, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मंगल यादव, अमर यादव, हीरालाल यादव, जगदीश यादव, प्रदीप पहलवान अन्य मौजूद थे।
माधुरी ने ज्योति को 10-0 से पराचित किया

दोपहर 12 से 3 बजे तक पहले सेमीफाइनल मुकाबले हुए। शाम 6 बजे फाइनल मुकाबला हुआ। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में नाम कमाने वाली माधुरी पटेल का फाइनल मुकाबला ज्योति से हुआ। माधुरी ने ज्योति को 10-0 से पराचित किया। भाई-बहन प्रिंस, अनेरी व प्रांजल सोनकर प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र बने।
माधुरी पटेल को 5100 रुपए किए भेंट
जिला कुश्ती संघ के सचिव रघुनाथ पांजरे ने बताया बाला उस्ताद व्यायामशाला ने महिला पहलवान माधुरी पटेल का सम्मान कर 5100 रुपए भेंट किए।


प्रिंस ने रोहित यादव पराजित किया
प्रिंस ने रोहित यादव को एक पाइंट से हराया। महिला वर्ग से अनेरी व प्रांजल के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। अनेरी ने प्रांजल को 8-0 से पराचित किया।
बालक/बालिका वजन वर्ग से ये रहे जिला केसरी
20 किलो : नील पांजरे, अक्षता शर्मा।25 किलो : सादिक सईद, प्रीति पटेल।30 किलो : शिवम पटेल, नंदनी पाटीदार। 35 किलो : गौतम पटेल, राशि यादव। 40 किलो : नीरज पटेल, कीर्ति पटेल। 45 किलो : तिलक पटेल, माधुरी पटेल।50 किलो : श्यामसुंदर पटेल छाया पटेल।55 किलो: रोहित पटेल, सामिया।60 किलो : आशीष पटेल, हर्षिता पाल।

Home / Khandwa / ओपन वर्ग में भाई प्रिंस और बहन अनेरी सोनकर बनी जिला केसरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो