खंडवा

ऑपरेशन के इंतजार में हफ्तों से भर्ती मरीज हो रहे परेशान

वेटिंग में मरीजों का इलाज…-निश्चेतना विभाग में डॉक्टर्स की कमी, दो सप्ताह से ऑपरेशन बंद-ऑर्थो, सर्जरी, ईएनटी विभाग के माइनर ऑपरेशन भी नहीं हो रहे-जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में कुल तीन एनेस्थिसिया

खंडवाJan 18, 2022 / 09:50 pm

मनीष अरोड़ा

वेटिंग में मरीजों का इलाज…-निश्चेतना विभाग में डॉक्टर्स की कमी, दो सप्ताह से ऑपरेशन बंद-ऑर्थो, सर्जरी, ईएनटी विभाग के माइनर ऑपरेशन भी नहीं हो रहे-जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में कुल तीन एनेस्थिसिया

खंडवा.
करोड़ों की लागत से जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात तो मिली, लेकिन सुविधाएं अब भी जिला अस्पताल के स्तर की भी नहीं मिल पा रही है। डॉक्टर्स की कमी के साथ ही पिछले 10 माह से निश्चेतना विभाग में विशेषज्ञों की कमी के चलते नियमित ऑपरेशन भी नहीं हो पा रहे है। पिछले दो सप्ताह से तो ऑपरेशन होना भी बंद हो गए है। हफ्तों से अस्पताल में भर्ती मरीज अपने ऑपरेशन का इंतजार कर रहे है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि निश्चेतना विशेषज्ञों की भर्ती के प्रयास किए जा रहे है।
मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एनेस्थिसिया विभाग एचओडी ने मार्च 2021 में इस्तीफा दे दिया था। तब से यहां एनेस्थिसिया विभाग में डॉक्टर्स की कमी बनी हुई है। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज एनेस्थिसिया विभाग में दो फैकेल्टी और एक एसआर पदस्थ है। जबकि जिला अस्पतला में एक एनिस्थिसिया विशेषज्ञ है। जिला अस्पताल के एनेस्थिसिया विशेषज्ञ पिछले दिनों कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। वहीं, मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर के पिता भी पॉजीटिव हुए थे। जिसके चलते दोनों डॉक्टर्स होम क्वारेंटीन में थ। बचे हुए दोनों एनेस्थिसिया की ड्यूटी महिला अस्पताल लेडी बटलर में होने से जिला अस्पताल की ओटी में ऑपरेशन बंद थे। जिसके कारण सर्जरी, हड्डी रोग के मरीजों के ऑपरेशन नहीं होने से मरीज परेशान हो रहे है।
केस एक- 35 दिन से अस्पताल में भर्ती
राजा पिता महेश निकुम निवासी बडनग़र पुनासा तहसील का पिछले माह बाइक से एक्सीडेंट हुआ था। पैर में चोट आने से ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया। उसके दाये पैर की हड्डी फ्रैक्चर है, जिसका ऑपरेशन होना है। पिछले एक माह पांच दिन से राजा ट्रामा सेंटर में भर्ती है और अपने पैर के ऑपरेशन का इंतजार कर रहा है। उसके साथ अन्य घायलों का इलाज भी हो गया और वे ठीक भी होकर घर चले गए।
केस दो- एक सप्ताह से कर रहा इंतजार
मूंदी के जामन्या निवासी कड़वा पिता रूखडू का 6 जनवरी को जामन्या के पास बाइक से एक्सीडेंट हुआ था। कड़वा के बायें पैर में चोट है, जिसके चलते उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। उसका भी पैर का ऑपरेशन होना है, पिछले 10 दिन से वो भी अपने ऑपरेशन का इंतजार कर रहा है। रूखडू का कहना है कि आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि निजी अस्पताल में जाकर ऑपरेशन करवा ले।
हर विभाग के लिए ओटी में एक दिन तय
एनेस्थिसिया विभाग में डॉक्टर्स की कमी के चलते मरीजों की परेशानी तो बढ़ी ही है, अन्य विभागों के डॉक्टर्स भी परेशान हो रहे है। एनेस्थिसिया नहीं होने से वर्तमान में हर विभाग के लिए ओटी में एक दिन का समय तय किया गया है, यानि कि सप्ताह में एक दिन ही ऑपरेशन कर सकते है। जिसमें मंगलवार को नाक-कान-गला विभाग, गुरुवार को हड्डी रोग और शनिवार को सर्जरी विभाग द्वारा ऑपरेशन किए जाएंगे। वर्तमान में जिला अस्पताल में करीब 25 मरीज हड्डी रोग के ऑपरेशन के लिए भर्ती है। वहीं, सर्जरी विभाग में भी 50 से ज्यादा मरीजों की सूची ऑपरेशन के लिए बनी हुई है।
कर रहे भर्ती के प्रयास
निश्चेतना विभाग में डॉक्टर्स की भर्ती के प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए कई बार विज्ञप्ति भी निकाल चुके है। आउटसोर्स पर भी कोई डॉक्टर आना नहीं चाहता है। एक बार फिर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। सरकार को भी इससे अवगत कराया जा चुका है।
डॉ. अनंत पंवार, डीन मेडिकल कॉलेज खंडवा

Home / Khandwa / ऑपरेशन के इंतजार में हफ्तों से भर्ती मरीज हो रहे परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.