scriptअब लॉटरी से पहले ही किया जाएगा दस्तावेजों का सत्यापन | RTE | Patrika News
खंडवा

अब लॉटरी से पहले ही किया जाएगा दस्तावेजों का सत्यापन

1 मई से प्रवेश प्रक्रिया का आगाज संभव, पढ़ाई में पिछड़ेंगे ये बच्चे

खंडवाApr 24, 2019 / 02:00 pm

राहुल गंगवार

RTE

RTE

खंडवा. शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पाई है। जबकि जिले के सात हजार से ज्यादा बच्चे आरटीई के तहत प्रवेश के इंतजार में हैं।
आरटीई के प्रवेश की प्रक्रिया में सत्र 2019-20 से एक बदलाव होने जा रहा है। अब लॉटरी से पहले ही दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। इससे कुछ सुविधाएं होंगी तो कुछ दुविधाएं भी बढ़ेंगी। जैसे कि कई बार लॉटरी में नाम आने के बाद दस्तावेजों में कमी के कारण बच्चों का प्रवेश नहीं हो पाता है और अभिभावक चक्कर लगाने को मजबूर होते हैं तो वहीं लॉटरी के बाद चयनित हितग्राहियों के ही दस्तावेजों का सत्यापन होता था लेकिन अब जितने भी आवेदन होंगे, उन सभी के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया लॉटरी के पहले ही करना पड़ेगी।

अब ये प्रक्रिया होगी…
– कमजोर वर्ग व वंचित समूह के बच्चों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे।
– अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन पावती व सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड की जाएगी।
– निवास के निकटस्थ संकुल केंद्र में उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन कराएंगे।
– संकुल प्रभारी प्री-पिं्रटेड प्रपत्र में सत्यापन कर पात्र पाए जाने पर पात्र अंकित करेंगे।
– अगर अपात्र पाया जाता है तो अपात्र अंकित कर इसका कारण भी लिखना पड़ेगा।
– संकुल प्रभारी अपने केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम-वार्डों की सूची चस्पा की जाएगी।
– सत्यापन के बाद प्री-प्रिंटेड सत्यापन प्रपत्र में हस्ताक्षर-सील के साथ विखं स्रोत केंद्र में भेजेंगे।
– सत्यापन प्रपत्र की पोर्टल पर प्रविष्ठि विकासखंड स्रोत समन्वयक द्वारा प्रतिदिन की जाएगी।
– पात्र पाए गए बच्चों को ऑनलाइन लॉटारी 2019-20 के लिए शामिल किया जाएगा।

जनशिक्षक का भी लेंगे सहयोग
संकुल प्राचार्यों से कहा गया है कि जरूरत होने पर इस काम में जनशिक्षक का भी सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। दस्तावेजों के सत्यापन के समय अभिभावकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशान न हो, इसका ध्यान रखने के लिए भी कहा गया है। अगर ऐसा पाया जाता है तो फिर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस बार बदली है प्रक्रिया
अब तक लॉटरी के बाद चयनित बच्चों के ही दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता था लेकिन अब जितने भी आवेदन होंगे, उन सभी का सत्यापन होगा। प्रक्रिया में बदलाव का लाभ अभिभावकों व बच्चों को मिलेगा।
मकसूद खान, आरटीई प्रभारी, जिला शिक्षा केंद्र, खंडवा

Home / Khandwa / अब लॉटरी से पहले ही किया जाएगा दस्तावेजों का सत्यापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो