scriptवाहन के भुगतान की जांच कराएंगे एसपी | SP will get the vehicle payment checked | Patrika News
खंडवा

वाहन के भुगतान की जांच कराएंगे एसपी

आरइएस में अनुबंधित वाहन के भुगतान का मामला, बिना पंजीयन निजी प्रयोजन के वाहन का किया भुगतान

खंडवाJan 27, 2022 / 07:57 pm

Dhirendra Gupta

खंडवा. निजी प्रयोजन के वाहन का व्यवसायिक उपयोग करते हुए लाखों का भुगतान करने के मामले में अब पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह जांच कराएंगे। शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय समेत यातायात पुलिस को अपना आवेदन और सूचना के अधिकार में मिली जानकारी की प्रति दी थी। परिवहन विभाग भी टैक्स के संबंध में इस वाहन का मामला संज्ञान में लेने की बात करता रहा लेकिन अब तक उनकी जांच आगे नहीं बढ़ सकी है।
गौरतलब है कि बिना टैक्सी परमिट की गाड़ी को ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में लगाते हुए 27 महीने का भुगतान किया गया। अहम बात यह भी है कि रजिस्टे्रशन होने से पहले से एक माह 2 दिन का भुगतान वाहन एमपी 12 सीए 6550 के मालिक को कर दिया गया। इस नंबर का चौपहिया वाहन परिवहन विभाग में जमील खान पुत्र अब्दुल मजीद खान निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी नागचून रोड खंडवा के नाम पर रजिस्टर्ड है। 24 मई 2019 को इस वाहन का पंजीयन हुआ है। पंजीयन से पहले इसी वाहन का 24 अप्रैल 2019 से 23 मई 2019 तक किराया भुगतान कार्यालय यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग खंडवा से किया गया है। कार्यालय यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग खंडवा से इस वाहन का किराया 27 महीने तक दिया गया। 22 अप्रैल 2019 से 21 जुलाई 2021 तक प्रतिमाह 25 हजार रुपए किराए का भुगतान किया गया है। जबकि नियम कहता है कि व्यवसायिक प्रयोजन की गाड़ी ही सरकारी विभाग में किराए पर लगाई जा सकती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि वित्तीय अनियमितता का मामला है और उनके यहां शिकायत आई है तो पुलिस अपने स्तर से जांच करेगी और संबंधित पर कार्रवाही तय की जाएगी।।

Home / Khandwa / वाहन के भुगतान की जांच कराएंगे एसपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो