scriptमौसम में फिर से घुली ठंडक दिन का पारा चार दिन बाद सामान्य से नीचे पहुंचा | The coolness of the day again in the weather, the mercury of the day r | Patrika News
खंडवा

मौसम में फिर से घुली ठंडक दिन का पारा चार दिन बाद सामान्य से नीचे पहुंचा

मौसम में फिर से घुली ठंडक दिन का पारा चार दिन बाद सामान्य से नीचे पहुंचा

खंडवाJan 24, 2022 / 10:39 pm

harinath dwivedi

ratlam weather news

ratlam weather news

खंडवा. जिले में मौसम में सोमवार को फिर से बदलाव हो गया। दोपहर में कुछ देर बादल छाए तो शाम को सर्द हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी की ओर से गुजर रही टर्फ लाइन की वजह से मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन रही है। हवाओं को रूख बदल गया है। इसी के कारण मौसम में और भी ठंडक बढ़ रही है। जिले में अधिकतम तापमान 23.1 तरे न्यूनतम पारा 9.0 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक रात के वक्त ठंड का असर बढ़ा रहेगा। दिन का तापमान पिछले
दिनों से बढ़ते क्रम में था, जो अब सामान्य से नीचे फिर पहुंच गया है। दरअसल, जिले के कई इलाकों में हल्की रिमझिम बारिश होने की वजह से वहां की ठंडी हवाएं भी आ रही है। उधर, दिन भर बादलों की आवाजाही के कारण पारा नहीं चढ़ पाया। सोमवार को अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री वहीं न्यूनतम 9.0 डिग्री रिकॉर्ड में लिया गया है। हवाओं को रूख बदल गया है। इसी के कारण मौसम में और भी ठंडक बढ़ रही है। जिले में अधिकतम तापमान 23.1 तरे न्यूनतम पारा 9.0 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक रात के वक्त ठंड का असर बढ़ा रहेगा। दिन का तापमान पिछले
दिनों से बढ़ते क्रम में था, जो अब सामान्य से नीचे फिर पहुंच गया है। दरअसल, जिले के कई इलाकों में हल्की रिमझिम बारिश होने की वजह से वहां की ठंडी हवाएं भी आ रही है। उधर, दिन भर बादलों की आवाजाही के कारण पारा नहीं चढ़ पाया। सोमवार को अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री वहीं न्यूनतम 9.0 डिग्री रिकॉर्ड में लिया गया है।

Home / Khandwa / मौसम में फिर से घुली ठंडक दिन का पारा चार दिन बाद सामान्य से नीचे पहुंचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो