scriptHappy to go home – ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों के खिल गए चेहरे | Train passengers joy of going to home | Patrika News
खंडवा

Happy to go home – ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों के खिल गए चेहरे

घर पहुंचने की चेहरों पर दिखी खुशी, जाँच के चलते समय से पहले पहुंचना पड़ रहा है

खंडवाJun 01, 2020 / 03:22 pm

tarunendra chauhan

khandwa station

khandwa station

खंडवा. दो माह से सूनसान पड़े स्टेशन पर सोमवार से यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। महानगरी एक्सप्रेस के सुबह खंडवा स्टेशन पहुंचते ही कंफर्म टिकट प्राप्त यात्री गाड़ी आने के पहले ही स्टेशन पहुंच कर स्क्रीनिंग आदि प्रक्रिया से निपटे। ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही दो माह से घर पहुंचने का इंतजार कर रहे लोगों के चेहरे खिल गए। स्टेशन से यात्रा करने वाले कंर्फम टिकट प्राप्त यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर सुरक्षित ट्रेन में बैठाया गया। सुबह दो ट्रेनों का आगमन हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में यात्री अपने घरों के लिए रवाना हुए। टाइम टेबल के अनुसार लोग स्टेशन पहुंच रहे हैं। ट्रेन में बैठे लॉकडाउन में दो महीने से फंसे यात्रियों के चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई पड़ रही है। सरकार के ट्रेनों को चालू करने का यात्रियों ने स्वागत किया है।

बढऩे लगी स्टेशन पर रौनक
दो माह से सूनसान रहे स्टेशन पर एक बार फिर चहल-पहल और रौनक दिखाई पडऩे लगी है। यात्रियों का कहना था कि ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने से हमें अपनों तक पहुंचने का मौका मिल सका है। हम सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ट्रेन का सफर करेंगे और दूसरों को भी नियमों का कड़ाई के साथ पालन करने प्रेरित करेंगे।

कराई जा रही सफाई
स्टेशन पर ट्रेनों के गुजरने के पहले और बाद में प्लेटफार्म की सफाई का कार्य कराया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका न रहे। ट्रेनों का 5 मिनट का स्टापेज खंडवा स्टेशन पर दिया गया है। खंडवा जंक्शन पर 15 ट्रेनों का पांच-पांच मिनट के लिए ठहराव होगा। इनमें से 13 ट्रेनों का परिचालन प्रतिदिन होगा।

सोशल डिस्टेंसिंग का कराया पालन
यात्रियों के स्टेशन पहुंचते ही स्थानीय रेल प्रबंधन ने यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन तक और ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को स्टेशन से बाहर तक सुरक्षित पहुंचाने की पुख्ता व्यवस्था कर ली थी। स्टेशन परिसर में आरपीएफ व जीआरपी की अलग-अलग टीमों ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों एवं अन्य से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया।

स्टेशन पर कंफर्म टिकट यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद स्टेशन परिसर में प्रवेश दिया गया। स्क्रीनिंग करने के बाद यात्रियों को ट्रेन में सुरक्षित बैठाया गया। इसी तरह ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद बाहर तक छोडऩे की कार्रवाई की गई। स्टेशन को सैनेटाइज करने का गाडिय़ों के आने से पहले और जाने के बाद कराया जा रहा है।
जीएल मीणा, स्टेशन प्रबंधक, खंडवा

 

ट्रेनों का नया टाइम टेबल

ट्रेनों का डाउन (समय) ट्रेन संख्या अप (समय)
-सुबह 8.57 बजे 01015/01016 शाम 5.17 बजे
-रात 9.35 बजे 01061/01062 शाम 4.55 बजे
-रात 9.54 बजे 01071/01072 दोपहर 12.25 बजे
-सुबह 10.10 बजे 01093/01094 सुबह 4.00 बजे
-शाम 5.15 बजे 02534/02533 सुबह 10.25 बजे
-रात 10.30 बजे 02617/02618 रात 12.10 बजे
-रात 8.55 बजे 02629/02630 रात 11.23 बजे
-रात 9.00 बजे 02715/02716 सुबह 4.20 बजे
-शाम 5.55 बजे 09045/09046 सुबह 9.40 बजे
-सुबह 8.10 बजे 03202/03201 रात 12.30 बजे
-सुबह 8.45 बजे 02141/02142 सुबह 5.55 बजे
-रात 9.15 बजे 02542/02541 शाम 6.15 बजे
-सुबह 7.20 बजे 02149/02150 शाम 5.50 बजे
-शाम 5.30 बजे 05645/05646 सुबह 9.55 बजे
-दोपहर 3.07 बजे 02779/02780 सुबह 5.30 बजे

Home / Khandwa / Happy to go home – ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों के खिल गए चेहरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो