script13 करोड़ का भवन बनकर तैयार, वास्तुदोष के फेर में उलझे अफसर | computer Baba said - the solution | Patrika News
खरगोन

13 करोड़ का भवन बनकर तैयार, वास्तुदोष के फेर में उलझे अफसर

कम्प्यूटर बाबा के सामने बोले अफसर- नए भवन के सामने पुल, वास्तुदोष तो नहीं, बाबा बोले- उपाय है

खरगोनJun 27, 2019 / 11:15 am

Gopal Joshi

computer Baba said - the solution

कम्प्यूटर बाबा

खरगोन.
नवग्रह मेला मैदान के पास नया कलेक्टोरेट भवन बनकर तैयार है। फर्नीचर लगने के बाद यहां लगभग सारे विभाग शिफ्ट हो जाएंगे। लेकिन यहां सरकारी कामकाज शुरू हो इसके पहले अफसरों को वास्तुदोष की चिंता सता रही है। बुधवार को अफसरों की यह पीड़ा उस समय सामने आई जब यहां परिसर में पौधरोपण करने के लिए नर्मदा न्यास मंडल के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा आए। पौधरोपण होता इसके पहले बाबा अफसरों के साथ परिसर में खड़े होकर भवन का बाहर से जायजा ले रहे थे। तभी कलेक्टर गोपालचंद डाड ने उनसे कहा- भवन बहुत अच्छा है। लेकिन एक परेशानी है। गेट के सामने ब्रिज है। लगता है यह वास्तुदोष है। इस पर बाबा ने कहा- उपाय है। हालांकि सबके सामने बाबा ने उपाय नहीं बताए।
वास्तुदोष पर चर्चा के बाद बाबा ने परिसर में पीपल का पौधा रोपा। लोगों से पौधरोपण की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी में खरगोन का तापमान देश में सबसे ज्यादा रहा। यह चिंतन का विषय है। समस्या को दूर करने के लिए पौधरोपण करना और पौधों को पेड़ बनने तक देखभाल करना हमारी जवाबदारी है।
बंद कमरे में 10 मिनट की चर्चा
पौधरोपण के बाद कम्प्यूटर बाबा अफसरों के साथ भवन के अंदर गए। यहां एक चैंबर में कलेक्टर से १० मिनट की चर्चा की। इस दौरान किसी को अंदर नहीं आने दिया। एसडीएम अभिषेक गेहलोद, एएसपी शशिकांत कनकने व पीआईयू के अधिकारी बाहर खड़े रहे। चैंबर से निकलने के बाद बाबा महेश्वर के लिए निकले।
बोरावां आए थे कम्प्यूटर बाबा
कम्प्यूटर बाबा ने बताया वह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की पुण्यतिथि पर उनके गांव बोरावां आए थे। वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे खरगोन पौधरोपण करने पहुंचे। यहां से वे महेश्वर गए। यहां शाम करीब ५ बजे जलकोटी, जलूद और नर्मदा परियोजना के पंप हाउस के आसपास हो रहे अवैध उत्खनन स्थल का निरीक्षण किया।
फैक्ट फाइल
-जनवरी 2017 से शुरू हुआ है नया कलेक्टोरेट भवन का निर्माण।
-2658 स्क्वेयर मीटर ग्राउंड फ्लोर
-2597 स्क्वेयर मीटर फस्र्ट व सैकंड फ्लोर
-13.71 करोड़ लागत

Home / Khargone / 13 करोड़ का भवन बनकर तैयार, वास्तुदोष के फेर में उलझे अफसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो