scriptरासायनिक खाद महंगा होने से खेती खर्च बढ़ेगा, किसानों पर पड़ेगा भार | Farming expenses will increase due to the cost of chemical fertilizers | Patrika News
खरगोन

रासायनिक खाद महंगा होने से खेती खर्च बढ़ेगा, किसानों पर पड़ेगा भार

सुपर, डीएपी और एनपीके खाद की कीमतों में बढ़ोतरी, प्रतिदिन बोरी 150-285 रुपए अधिक हुई दर

खरगोनJun 15, 2022 / 12:04 am

Amit Onker

chemical fertilizers

सोसायटी में रखा सुपर खाद।

खरगोन. खरीफ सीजन में बुआई की तैयारी में जुटे किसानों को खाद की बढ़ी कीमतों के रूप में बड़ा झटका लगा है। इस बार रासायिनक उर्वरों की कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत इजाफा हुआ है। जिससे खाद महंगा हो गया और इससे किसानों पर आर्थिक भार पड़ेगा। दरअसल, शासन द्वारा खरीफ सीजन के पूर्व रासायिक खाद की दरें तय की जाती है। इस बार कीमत में बढ़ोतरी होने से खाद के दाम भी बढ़े हैं।

जिससे किसानों को पहले की तुलना में अधिक कीमत चुकाना पड़ेगी। इससे खेती की लागत और खर्च भी बढ़ेगा और इस कारण किसानों की जेब ढीली होगी। उल्लेखनीय है कि ग्रीष्मकालीन कपास के लिए खाद की डिमांड बढ़ गई हैं। शासन द्वारा खाद के रेट देर से तय होने से किसानों को बाजार से खाद खरीदना पड़ा। वहीं अब कीमतों ने होश उड़ा दिए हैं। प्रति बोरी लगभग 200 से 350 रुपए तक भाव बढ़े हैं।

बारिश के बाद जिले में सोयाबीन, मक्का, मिर्च आदि की फसल बोई जाना है। जिसके लिए सुपर, डीएपी और ईएफको खाद की अधिक डिमांड। जिनका रेट पिछले साल की तुलना में बढ़ा है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के इस वर्ष सिंगल सुपर फॉस्फेड (सुपर) के रेट 425, डीएपी 1350 और ईफको (12.32.16) के भाव 1470 रुपए तय हुए है। वहीं यूरिया के रेत गतवर्ष की तरह यथावत रखते हुए एक बोरी की कीमत 267 रुपए हैं। पिछले साल सुपर के भाव 275, सुपर दानेदार 305, डीएपी-1200 और ईएफको 1185 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से थे।

खाद पिछले साल इस वर्ष
पोटाश 1000 1700
यूरिया 267 267
सुपर 275 425
सुपर दानेदार 305 465
डीएपी 1200 1350
इफको 1185 1470
(रेट प्रति बोरी के हिसाब से।)
उपलब्धता और वितरण
खाद उपलब्धता वितरण
यूरिया 40226 19592
डीएपी 14624 9154
पोटाश 2560 212
सुपर 23138 5812
(स्त्रोत- कृषि विभाग। आंकड़े मीट्रिक टन में।)
घाटे का सौदा
&खाद-बीज सहित कीटनाशक दवाइयों पर खर्च से खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है। सरकार हर साल खाद के दाम बढ़ा रही है और इससे किसानों पर भार पड़ रहा है। सरकार को राहत देने का कदम उठाना चाहिए।
श्याम पंवार, संभागीय पदाधिकारी भाकिसं

Home / Khargone / रासायनिक खाद महंगा होने से खेती खर्च बढ़ेगा, किसानों पर पड़ेगा भार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो